दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को मिला तीन वर्ष का सेवा विस्तार

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया है. उनका यह कार्यकाल सात अगस्त 2021 से प्रभावी होगा.

रेखा शर्मा
रेखा शर्मा

By

Published : Aug 6, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया है. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आधिकारिक आदेश जारी कर यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, 'केंद्र सरकार ने रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में तीन साल के एक और कार्यकाल के लिए नामित किया है. उनका यह कार्यकाल सात अगस्त 2021 से प्रभावी होगा.'

57 वर्षीय रेखा शर्मा ने सात अगस्त 2018 को एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था. रेखा शर्मा अगस्त 2015 में राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ एक सदस्य के रूप में जुड़ी थीं.

रेखा शर्मा ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान पुलिसकर्मियों में लैंगिक संवेदनशीलता का खुलकर समर्थन किया था.

पढ़ें - 400 मीटर लंबे कैनवास पर बनाया कार्टून, जीता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

रेखा शर्मा के प्रयासों के कारण ही कोविड-19 महामारी के दौरान महिलाओं के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया गया था, ताकि वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details