मदुरै: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और यहां के हालात लगातार हिंसक बने हुए हैं. इसे लेकर पीपुल्स वॉच के कार्यकारी निदेशक हेनरी टीफाग्ने ने मणिपुर में चल रहे मुद्दों को संबोधित करने में उनकी कथित निष्क्रियता के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) सहित विभिन्न मानवाधिकार निकायों की आलोचना की है. टीफाग्ने ने इन संगठनों के सभी नेताओं और सदस्यों के तत्काल इस्तीफे का आह्वान किया.
ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, टीफाग्ने ने बीते मई माह से मणिपुर में हो रही घटनाओं, विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आदिवासी लोगों को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि ये घटनाएं गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हैं.