दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

75 की हुई NCC, जानें इससे जुड़ कर कैसे कर सकते हैं देश की सेवा

युद्ध हो या प्राकृतिक आपदा या फिर समाज सेवा का कोई मौका हर समय राष्ट्रीय कैडेट कोर के जवान देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं. 2023 में एनसीसी ने 75 सालों का सफर पूरा कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..National NCC Day, 75th Anniversary of NCC, National Cadet Corps, NCC 75th Anniversary.

NCC Day 2023
राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 2:16 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था. लेकिन पूरे देश में एनसीसी दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, क्योंकि 1948 में इसी दिन दिल्ली में पहली ईकाई स्थापित की गई थीं. इस साल एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ है. देश की रक्षा में सेवा करने की इच्छुक महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए 1949 में एनसीसी का विस्तार किया गया और इसमें गर्ल्स डिवीजन को जोड़ा गया.

बता दें कि यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी (Uniformed Youth Organization) संगठन है. वर्तमान में एनसीसी के 1.2 मिलियन से अधिक कैडेट जुड़े हैं. यह भारतीय सेना से संबद्ध एक स्वैच्छिक संगठन है. इसमें सेना, नौसेना और वायु सेना का अलग-अलग विंग है. इसलिए इसे त्रि-सेवा संगठन ( Tri-Service Organization) है. एनसीसी का आदर्श वाक्य है: एकता और अनुशासन.

एनसीसी : मुख्य बिंदु

  1. एनसीसी का मोटो- एकता व अनुशासन
  2. एनसीसी केंद्रीय स्तर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन है.
  3. वहीं राज्यों में शिक्षा मंत्रालय के अधीन होता है.
  4. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से बजट उपलब्ध कराया जाता है.
  5. एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
  6. भारत में एनसीसी के कार्यों के बेहतर संचालन के लिए राज्यस्तर पर 17 निदेशलयों में बांटा गया है.
  7. प्रत्येक निदेशालय को मेजर रैंक के अधिकारी हेड करते हैं.
  8. एनसीसी ज्वाइन करने के लिए जूनियर लेवल पर 12 से 18.5 साल तय है.
  9. वहीं सीनियर लेवल पर अधिकतम 26 साल तक के युवा एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं.
  10. जूनियर लेवल पर एनसीसी के लिए 2 साल का प्रशिक्षण तय है.
  11. सीनियर लेवल पर सामान्य तौर पर 3साल की अवधि तय है. विशेष परिस्थिति में एक साल और बढ़ाया जा सकता है.
  12. एनसीसी में A, B और C सर्टिफिकेट प्रमाण के तौर पर दिया जाता है.
    राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस

एनसीसी में विभिन्न प्रकार के शिविर क्या

  1. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
  2. केंद्रीय रूप से आयोजित शिविर
  3. नेतृत्व शिविर
  4. वायु सैनिक शिविर
  5. नौ सैनिक शिविर
  6. रॉक क्लाइंबिंग कैंप
  7. राष्ट्रीय एकता शिविर
  8. थल सैनिक कैम्प
    राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस

एनसीसी में छोटी गतिविधियां

  1. संस्थागत प्रशिक्षण
  2. शिविर प्रशिक्षण
  3. अनुलग्नक प्रशिक्षण
  4. एयर विंग प्रशिक्षण
  5. नौसेना विंग प्रशिक्षण
  6. सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधियां
  7. युवा विनिमय कार्यक्रम
  8. गणतंत्र दिवस शिविर का आयोजन
  9. एएनओ के लिए ओटीए कैम्पटी और ओटीए ग्वालियर में पाठ्यक्रम का संचालन
  10. कैरियर परामर्श और व्यक्तित्व विकास.
  11. रिमाउंट और पशु चिकित्सा इकाई प्रशिक्षण
  12. प्रमाणपत्र परीक्षाओं का संचालन
  13. साहसिक गतिविधियों का संचालन
    राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस

एनसीसी का मुख्य उद्देश्य

  1. राष्ट्रीय कैडेट कोर का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को अनुशासित, जिम्मेदार और देशभक्त नागरिकों के रूप में तैयार करना है.
  2. भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में हाई स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है और उन्हें सैन्य प्रशिक्षण देता है.
  3. एनसीसी युवाओं में राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण की भावना पैदा करता है जो एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान देगा और इसके अलावा युवा भारतीयों की ऊर्जा को दिशा देने की प्रक्रिया के माध्यम से जनता के व्यक्तिगत उत्थान के लिए एक साझा मंच भी प्रदान करता है। एक रचनात्मक उद्देश्य.
  4. राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं को मनुष्य और समुदाय के बीच, समुदाय और प्रकृति के बीच संबंध और उनकी परस्पर निर्भरता का एहसास कराने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details