हैदराबाद : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था. लेकिन पूरे देश में एनसीसी दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, क्योंकि 1948 में इसी दिन दिल्ली में पहली ईकाई स्थापित की गई थीं. इस साल एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ है. देश की रक्षा में सेवा करने की इच्छुक महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए 1949 में एनसीसी का विस्तार किया गया और इसमें गर्ल्स डिवीजन को जोड़ा गया.
बता दें कि यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी (Uniformed Youth Organization) संगठन है. वर्तमान में एनसीसी के 1.2 मिलियन से अधिक कैडेट जुड़े हैं. यह भारतीय सेना से संबद्ध एक स्वैच्छिक संगठन है. इसमें सेना, नौसेना और वायु सेना का अलग-अलग विंग है. इसलिए इसे त्रि-सेवा संगठन ( Tri-Service Organization) है. एनसीसी का आदर्श वाक्य है: एकता और अनुशासन.
एनसीसी : मुख्य बिंदु
- एनसीसी का मोटो- एकता व अनुशासन
- एनसीसी केंद्रीय स्तर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन है.
- वहीं राज्यों में शिक्षा मंत्रालय के अधीन होता है.
- इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से बजट उपलब्ध कराया जाता है.
- एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
- भारत में एनसीसी के कार्यों के बेहतर संचालन के लिए राज्यस्तर पर 17 निदेशलयों में बांटा गया है.
- प्रत्येक निदेशालय को मेजर रैंक के अधिकारी हेड करते हैं.
- एनसीसी ज्वाइन करने के लिए जूनियर लेवल पर 12 से 18.5 साल तय है.
- वहीं सीनियर लेवल पर अधिकतम 26 साल तक के युवा एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं.
- जूनियर लेवल पर एनसीसी के लिए 2 साल का प्रशिक्षण तय है.
- सीनियर लेवल पर सामान्य तौर पर 3साल की अवधि तय है. विशेष परिस्थिति में एक साल और बढ़ाया जा सकता है.
-
एनसीसी में A, B और C सर्टिफिकेट प्रमाण के तौर पर दिया जाता है.