दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर की नीरू का कमाल, 55 चावल के दानों पर लिखा राष्ट्रगान

हुनर को जुनून बनाकर जयपुर की कलाकार नीरू छाबड़ा कई कमाल कर चुकी हैं. इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर नीरू ने अपने हुनर के दम पर देश को अनूठे तरीके से बधाई दी है. उन्होंने 55 चावल के दानों पर राष्ट्रगान लिखा है जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

National Anthem written on 55 rice grains, Jaipur artist Neeru Chhabra great Job
55 चावल के दानों पर लिखा राष्ट्रगान.

By

Published : Aug 14, 2022, 10:31 PM IST

जयपुर. हुनर अगर जुनून की हद तक पहुंच जाए तो प्रसिद्धि खुद दामन थाम लेती है. नीरू छाबड़ा के एक छोटे से हुनर के जुनून ने इसे साबित कर दिया. एक छोटे से डिब्बे में ट्रिपल जीरो नंबर के पेंटिंग ब्रश के साथ-साथ चावल के कुछ दाने और रंगों की डिबिया, यही उनका कारखाना है. लेकिन इसकी बदौलत नीरू छाबड़ा ने अपनी अलग पहचान बनाई है. नीरू छाबड़ा ने इस बार आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर बधाई के साथ 55 चावल के दानों पर राष्ट्रगान (National Anthem written on 55 rice grains) लिखा है.

चावल के एक दाने पर 108 अक्षर लिख चुकी (108 letters on rice grains) नीरू चावल के दानों पर राष्ट्रगीत और संविधान की परिभाषा भी लिख चुकी हैं. नीरू छाबड़ा की कलाकृतियां देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी प्रसिद्धि बटोर चुकी हैं. प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के अलावा जर्मनी जैसे देशों ने भी अलंकारों से नवाजा है.

55 चावल के दानों पर लिखा राष्ट्रगान.

पढ़ें.राजस्थान : सविता जीजी ने अपनी कला से दी उम्र को मात, पेश की मिसाल

1984 से चावल पर लिखना शुरू कियाःईटीवी भारत से खास बातचीत में छाबड़ा ने बताया कि वर्ष 1979 में उन्होंने ड्राइंग एंड पेंटिंग में डिप्लोमा किया. वर्ष 1984 से उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी तो चावल पर लिखना शुरू किया. ये सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में एक कलाकार के रूप में उन्होंने देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए 74 तीन रंग के चावल लेकर एक तिरंगा बनाया है. 55 दानों पर राष्ट्रगान और 101 चावल दानों पर राष्ट्रगीत भी लिखा है.

चावल के दानों पर देशभक्ति.

चावल पर बना चुकी हैं आर्टिकलः छाबड़ा ने बताया कि वो सामाजिक समस्याओं को लेकर चावल पर आर्टिकल भी बना चुकी हैं. इसके अलावा देश भक्ति से जुड़े कई आर्टिकल भी बना चुकी हैं. जिसके चलते उन्हें स्टेट और नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं. वहीं जब भारत में स्वर्ण जयंती मनाई थी, उस वक्त भारत में लोकतंत्र के 50 वर्ष पर एक कलाकृति बनाई थी. जिसमें देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों का जिक्र करते हुए हर साल के खास इवेंट को चावल पर उकेरा. साथ ही संविधान की परिभाषा को एक ही चावल पर लिख चुकी हैं. णमोकार मंत्र और गायत्री मंत्र भी एक ही चावल पर लिख चुकी हैं.

कई पीएम और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति तक कर चुके हैं सराहनाः बीते 37 साल से अपने हुनर के दम पर नीरू छाबड़ा ने देश के कई पीएम और राष्ट्रपति से तारीफ बटोर चुकी हैं. नीरू अपनी कला के दम पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी, पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, वेंकट रमन, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कज़ाख़िस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान से तारीफ बटोर चुकी हैं. साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने खुद अपनी हैंडराइटिंग में पत्र लिखकर इनकी कला को सराहा था. नीरू पीएम मोदी की योजनाओं को चावल के दानों पर लिखकर अपनी कलाकृति उन्हें भेंट कर चुकी हैं.

जयपुर की कलाकार नीरू छाबड़ा.

400 से ज्यादा आर्टवर्क तैयार किएः नीरू छाबड़ा अभी तक 400 से ज्यादा आर्टवर्क तैयार कर चुकी हैं. इसमें उन्होंने एक चावल के दाने पर 108 अंग्रेजी के अक्षर लिखकर अनूठा रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details