दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nasir Junaid Murder Case: मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर बोली नासिर की पत्नी, गुनहगारों के साथ भी हो वैसा ही सलूक - मोनू मानेसर पर नासिर की पत्नी का बयान

Nasir Junaid Family Reaction On Monu Manesar: राजस्थान के नासिर और जुनैद की हत्या मामले में वांटेड मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिजनों की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीड़ित के परिवार ने साफ कहा कि जैसा सलूक उनके साथ हुआ वैसा ही गुनहगारों के साथ भी होना चाहिए और उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए.

Nasir Junaid Family Reaction On Monu Manesar
Nasir Junaid Family Reaction On Monu Manesar

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 6:34 PM IST

मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर बोली नासिर की पत्नी, गुनहगारों के साथ भी हो वैसा ही सलूक

नूंह: नासिर और जुनैद हत्याकांड के प्रमुख आरोपी मोनू मानेसर को गिरफ्तारकर लिया गया है. करीब 7 महीने बाद मोनू पुलिस की पकड़ में आया है. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के नासिर का परिवार मीडिया के सामने आया. नासिर और जुनैद के परिवार ने साफ कहा है कि जैसा उनके साथ हुआ वैसा ही सलूक गुनहगारों के साथ भी होना चाहिए.

बता दें की मोनू मानेसर को मंगलवार को हरियाणा के सीआईए नूंह व साइबर पुलिस की टीम ने मानेसर की मार्केट से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद नूंह पुलिस द्वारा कोर्ट में उसे पेश किया गया. इसके बाद नूंह की कोर्ट मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजने का आदेश दिया लेकिन इसी दौरान सूचना पाकर राजस्थान पुलिस भी कोर्ट में पहुंच गई. कोर्ट से मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर मांगा. जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर मोनू को कोर्ट ने राजस्थान पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-Monu Manesar: 7 महीने से 13 राज्यों में ठिकाने बदल रहा था मोनू मानेसर, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

नासिर और जुनैद 16 फरवरी 2023 को भिवानी जिले में एक बोलेरो में जिंदा जला दिया गया था.

राजस्थान के जुनैद-नासिर को जिंदा जलाने के मामले में मोनू मानेसर प्रमुख आरोपी है. राजस्थान पुलिस की चार्जशीट में भी मोनू मानेसर का नाम शामिल है. नासिर-जुनैद को भिवानी जिले के जंगलों में बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया गया था. देश का यह एक बहुचर्चित हत्याकांड था, जिसके बाद दोनों प्रदेशों में बवाल मच गया.

मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपने के बाद जुनैद-नासिर के परिवार ने नूंह पुलिस का धन्यवाद किया और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की सरकार से मांग की. नासिर की पत्नी फरमीना ने कहा कि जुनैद - नासिर को मरे हुए करीब 8 महीना हो चुका है. अभी तक सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं की गई है, जो मुआवजा बोला गया था वो भी नहीं मिला.

पीड़ित पत्नी का कहना है कि मोनू मानेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मोनू मानेसर के पकड़े जाने के बाद अब न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. नासिर की पत्नी फरमीना और भाभी रिहाना ने कहा कि जिस तरह से नासिर को मारा गया वैसा ही अंजाम उसके गुनहगारों का भी होना चाहिए. पुलिस बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करके हमे न्याय दिलाए.

ये भी पढ़ें-मोनू मानेसर प्रोडक्शन वारंट पर राजस्थान पुलिस को सौंपा गया, नासिर-जुनैद हत्या में है आरोपी, हरियाणा पुलिस ने लगाया आर्म्स एक्ट

Last Updated : Sep 13, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details