नासिक: पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के अनुसार आरोपी निदेशक हर्षल बालकृष्ण मोरे ने ज्ञानदीप आश्रम की 13 नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल किया. जो नासिक के म्हसरूल इलाके में एक घर में किराये पर रहती थी. अब तक वह बस्ती की छह नाबालिग लड़कियों को प्रताड़ित कर चुका है. समाज सेवा के नाम पर हर्षल बालकृष्ण मोरे ने मानवता को शर्मसार किया. गुरुवार को एक पीड़ित लड़की की तहरीर पर पुलिस ने हर्षल को पकड़ा.
पढ़ें: महाराष्ट्र में आश्रम संचालक पर 5 नाबालिग समेत आधा दर्जन बच्चियों से रेप का आरोप
आश्रम में अन्य बच्चियों से पता चला कि 5 और बच्चियों को भी प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी हर्षल के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो, ज्यादती के मामले दर्ज किए हैं. बताया जा रहा है कि हर्षल सत्संग के नाम पर पीड़ित नाबालिग लड़कियों को बार-बार आधार आश्रम से सतना वीरगांव ले जाया करता था. पीड़िताओं के बयान के मुताबिक, वह वहां बच्चियों को नहलाते समय अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो शूट करता था.