नई दिल्ली : नासा के आर्टेमिस-1 लॉन्च पर अनियोजित रोक (NASAs Artemis 1 launch hold) लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि इसकी टीम स्पेस लॉन्च सिस्टम कोर स्टेज पर इंजन नंबर 3 में आई समस्या पर काम कर रही है. नासा के महत्वाकांक्षी नए चंद्र रॉकेट के प्रक्षेपण की अंतिम तैयारियों के दौरान ईंधन के रिसाव तथा संभावित दरार का पता चलने से इसके सोमवार सुबह निर्धारित प्रक्षेपण में देरी का खतरा पैदा हो गया था. गौरतलब है कि नासा आर्टेमिस-1 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर मानव अन्वेषण का अभियान शुरू करने के लिए रॉकेट को गहरे अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करना है.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन (Artemis1 Moon Mission) होल्ड हो गया है. रॉकेट के चार में से एक इंजन में आई खराबी के कारण इसकी लॉन्चिंग के लिए चल रहे काउंट डाउन को रोक दिया गया है. रॉकेट की लॉन्चिंग भारतीय समय अनुसार, सोमवार शाम 6.03 पर होनी थी. लेकिन, अब इस पर अनियोजित रोक लगा दी गई है. खबर लिखे जाने तक नासा ने इसके लॉन्चिंग को लेकर नया अपडेट नहीं दिया है.