नई दिल्ली : भारत द्वारा विकसित विश्व की पहली कोविडरोधी नाक से दी जाने वाली वैक्सीन को 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लिए आपात स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग की केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अनुमति दे दी है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने दिल्ली में जैवप्रौद्योगिकी विभाग की स्वायत्त संस्थानों की सोसाइटी की बैठक में यह बात कही. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वैक्सीन के विकास और क्लीनिकल परीक्षण को मिशन कोविड सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जैवप्रौद्योगिकी विभाग और जैवप्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद–बीआईआरएसी ने वित्त पोषित किया था.
पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर ब्रिटिश सांसद ने पेश किया प्रस्ताव