दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नासा ने लाल ग्रह पर उड़ाया इनजेनयुटी हेलिकॉप्‍टर, रचा इतिहास - इनजेनयुटी हेलिकॉप्‍टर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पर्सिवियरेंस रोवर के साथ मंगल ग्रह पर पहुंचा इनजेनयुटी (Ingenuity) हेलिकॉप्‍टर ने उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है. नासा के इस हेलिकॉप्‍टर पर दुनिया की नजर थी.

NASA helicopter on Mars
पर्सिवियरेंस रोवर के साथ मंगल ग्रह पर पहुंचा इनजेनयुटी

By

Published : Apr 19, 2021, 6:45 PM IST

केप केनावेरल:नासा के प्रायोगिक मार्स (मंगल) हेलीकॉप्टर ने सोमवार को धूलभरी लाल सतह से उड़ान भरी और किसी अन्य ग्रह पर पहली नियंत्रित उड़ान की उपलब्धि हासिल की. इस घटनाक्रम की तुलना राइट ब्रदर्स के प्रयोग से की जा रही है. इन्जेनुइटी नाम के 4 पाउंड (1.8 किलोग्राम) वजनी हल्के हेलीकॉप्टर ने 1903 के राइट फ्लायर के सरीखे विंग फैब्रिक के साथ उड़ान भरी. राइट फ्लायर ने उत्तर कैरोलिना के किटी हॉक में ऐसा ही इतिहास रचाा था.

परियोजना प्रबंधक मिमि आंग ने अपनी टीम के लिए घोषणा करते हुए कहा कि अब हम कह सकते हैं कि मनुष्य ने एक दूसरे ग्रह पर रोटरक्राफ्ट उड़ाया है. कैलीफोर्निया में उड़ान नियंत्रकों ने पर्सिवरेंस रोवर से डाटा मिलने के बाद इन्जेनुइटी की संक्षिप्त उड़ान की पुष्टि की. उसे 200 फुट (65 मीटर) से अधिक ऊंचाई तक उड़ते देखा गया. इन्जेनुइटी ने फरवरी में पर्सिवरेंस पर मंगल के लिए उड़ान भरी थी.

8.5 करोड़ डॉलर की लागत वाले हेलीकॉप्टर के इस प्रयोग को अति जोखिम वाला, साथ ही अत्यंत उपलब्धि वाला माना गया था. आंग ने सोमवार को नासा के एक वेब प्रसारण पर इसे 'सर्वश्रेष्ठ सपना' करार दिया था. परियोजना की सफलता की अंतिम घोषणा के दौरान परिचालन केंद्र पर उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया. इस घटनाक्रम की पहली श्वेत-श्याम तस्वीर जब स्क्रीनों पर उभरी तो वहां मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस तस्वीर में मंगल के ऊपर उड़ते इन्जेनुइटी की छाया नजर आई.

इसके बाद सतह पर उतरे हेलीकॉप्टर की रंगीन तस्वीर सामने आई. इस दौरान तो तालियों की गड़गड़ाहट और तेज हो गयी. यह तस्वीर पर्सिवरेंस से ली गयी थी. इस हेलीकॉप्टर के ऊपर एक सौर पैनल लगा है जिससे बैटरियां रिचार्ज हो सकती हैं. मंगल पर रात में शून्य से 90 डिग्री सेल्सियस कम तापमान में रहने के लिए बैटरियों का रिचार्ज रहना जरूरी है. नासा ने इन्जेनुइटी के एयरफील्ड के रूप में 33 फुट लंबे और 33 फुट चौड़े सपाट और चट्टान रहित स्थान को चुना था.

पढ़ें:नासा के मार्स हेलिकॉप्टर की लॉन्चिंग में देरी, अब 14 अप्रैल को भरेगा उड़ान

हेलीकॉप्टर को रोवर से तीन अप्रैल को एयरफील्ड में छोड़ा गया था. उड़ान के लिए निर्देश रविवार को भेजे गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details