दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी के नरसिंहपुर में बेटे की मौत का कारण बनी बिल्ली, पिता ने की 18 साल के बेटे की गला काटकर हत्या - नरसिंहपुर में बिल्ली बनी बेटे की मौत की वजह

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक पिता ने अपने बेटे का कत्ल कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. बिल्ली को भगाने के लिए पिता ने बेटे को कहा, जिसपर बेटे ने उस बात को नहीं माना अपना काम करने लगा, इतने में क्रोधित पिता ने पहले बिल्ली की हत्या की और फिर अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. (narsinghpur father killed son) (cat became cause of son death in narsinghpur) (narsinghpur angry father killed cat)

Narsinghpur Father killed son due to a cat
एमपी के नरसिंहपुर में बेटे की मौत का कारण बनी बिल्ली

By

Published : Oct 28, 2022, 10:33 PM IST

नरसिंहपुर।मध्य प्रदेश केनरसिंहपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. यह सुनकर आपको बेहद आश्चर्य होगा कि बिल्ली की वजह से एक पिता ने अपने बेटे का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया है. ये मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला स्थित गोटेगांव का मामला बताया जा रहा है. (narsinghpur father killed son)

पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट:नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना इलाके में रहने वाला केदार पटेल भाईदूज की रात अपने घर में खाना खा रहा था, तभी उसके सामने से बिल्ली गुजरी. यह देख उसने अपने 18 साल के बेटे अभिषेक पटेल से बिल्ली को भगाने को कहा, लेकिन बेटे ने अनसुना कर दिया. इसको लेकर पिता को इतना गुस्सा आया कि पहले तो उसने बिल्ली को पकड़कर मौत के घाट उतारा और फिर उसी धारदार हथियार से क्रोधित होकर पिता ने बेटे के गले में दनादन वार कर दिए. इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. (cat became cause of son death in narsinghpur)

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है हत्या की वजह

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. नरसिंहपुर एएसपी सुनील कुमार शिवहरे के मुताबिक, तात्कालिक रूप से पिता का क्रोधित होना ही हत्याकांड की वजह बना और आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में है. (narsinghpur angry father killed cat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details