नागपुर : महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) ने शनिवार को देश में 'हिंदू खतरे में हैं' और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर सत्ता में आने वाली सरकारों के दावे पर चिंता व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि कुछ बुद्धिजीवी इन चीजों को 'हिंदू राष्ट्रवाद' (राष्ट्रवाद) का नाम देते हैं, लेकिन 'हिंदू राष्ट्रवादियों' के लिए भारत जैसे देश में कोई जगह नहीं है, वे नेपाल जा सकते हैं. नैरेटिव के बारे में बोलते हुए गांधी ने कहा, 'ऐसा कहा जा रहा है कि हिंदू खतरे में हैं लेकिन कोई नहीं पूछता कि हिंदू खतरे में कैसे हैं? इसी तरह, राम मंदिर के मुद्दे पर सरकारें सत्ता में आ रही हैं.'
उन्होंने कहा कि 'कई बुद्धिजीवी इस सबको हिंदू राष्ट्रवाद के रूप में प्रमाणित करते हैं. लेकिन इसके लिए एक हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. क्या हम हिंदू राष्ट्र बन गए हैं? हिंदू राष्ट्रवाद नेपाल में हो सकता है लेकिन उस देश में नहीं जिसके संविधान में 'सर्व धर्म समभाव' का उल्लेख है.' गांधी पत्रकार मिलिंद कीर्ति द्वारा लिखित पुस्तक 'सहमातिची हुकुमशाही-एरिस्टोक्रेसी टू टेक्नोक्रेसी' (Sahmatichi Hukumshahi Aristocracy to Technocracy) के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि 'हम कैसे मान लें कि हिंदुत्व की बात करने वाले हिंदू राष्ट्रवादी हैं? यदि वे हिंदू राष्ट्रवादी हैं, तो वे नेपाल जा सकते हैं. उनका यहां कोई स्थान नहीं है.' गांधी ने कहा कि 'ये सभी विचार हमें गुलाम बना रहे हैं और हम इनके पीछे के मकसद को नहीं समझ पा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'प्रौद्योगिकी का साम्राज्यवाद आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है.'