दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धर्मांतरण पर सख्त शिवराज, चेतावनी देते हुए कहा- MP की धरती पर नहीं चलने देंगे यह षड़यंत्र - सीएम शिवराज नर्मदापुरम दौरे पर

सीएम शिवराज आज नर्मदापुरम दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पेसा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया (narmadapuram pesa awareness conference). सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि छल-कपट से प्रदेश की धरती पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे. सीएम ने इस दौरान पेसा एक्ट से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी लोगों को संबोधित कर दी.

shivraj statement on conversion
धर्मांतरण पर सीएम शिवराज का बयान

By

Published : Nov 17, 2022, 11:10 PM IST

नर्मदापुरम। धर्मांतरण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुखर बयानबाजी आए दिन सुनने मिलती है. वे कई बार स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण नहीं चलेगा. वहीं एक बार फिर सीएम ने धर्मांतरण के मुद्दे पर लोगों को चेताया है. सीएम शिवराज गुरुवार को नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक के सहेली स्टेडियम में पेसा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे (narmadapuram pesa awareness conference). इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक षड्यंत्र चल रहा है. शादी के बाद बेटियों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण करने वालों को खुले मंच से चेतावनी दी और कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे (shivraj statement on conversion). छल और कपट से प्रदेश की धरती पर धर्मांतरण किसी कीमत पर नहीं होने देंगे.

धर्मांतरण पर सीएम शिवराज का बयान

सीएम ने पेसा एक्ट की दी जानकारी:दरअसल, पेसा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे सीएम ने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर जनजातीय वर्ग का अधिकार है. प्रदेश सरकार उनके हक को दिला रही है. प्रदेश में जनजातीय वर्ग को सशक्त और अधिकार सम्पन्न बनाने के लिये पेसा एक्ट लागू किया गया है. जिससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी. गांव का पैसा गांव के विकास में ही उपयोग होगा. उन्होंने पेसा एक्ट से मिले अधिकारों के प्रति जनजातीय समुदाय को जागरूक किया. सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट से जनजातीय वर्ग को मजबूती मिलेगी (cm inform people about PESA act in narmadapuram). नये नियमों के अनुसार अब पटवारी और बिट गार्ड को गांव जमीन का नक्शा, खसरा , बी वन नकल, गांव में ही लाकर ग्राम सभा में दिखाने होंगे. जिससे कि जमीन के रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी न कर सके. यदि कोई गड़बड़ी करता है तो ग्राम सभा को उसे ठीक करने का अधिकार रहेगा.

आदिवासियों के मंच से धर्मांतरण के खिलाफ CM का ऐलान, बोले- MP में नहीं चलेगा ये कुचक्र

ग्राम सभा की लेनी होगी सहमति: किसी प्रोजेक्ट के लिये जमीन लेने के लिये ग्राम सभा की सहमति जरूरी होगी. छल, कपट और बल पूर्वक अब कोई जमीन नहीं हड़प सकेगा. यदि कोई ऐसा करता है तो ग्राम सभा को हस्तक्षेप कर उसे वापस करवाने का अधिकार होगा. सीएम ने कहा कि बिना ग्राम सभा की अनुमति के कोई नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी. किसी शराब दुकान को हटाने की अनुशंसा ग्राम सभा कर सकेगी. छोटे झगड़े सुलझाने का अधिकार भी ग्राम सभा के पास रहेगा. किसी थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज होने पर इसकी सूचना ग्राम सभा को देना होगी. कार्यक्रम में खनिज मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे.

शहडोल में भी धर्मांतरण पर चेतावनी दे चुके हैं सीएम:बता दें 15 नवंबर को राष्ट्रपति ने शहडोल जिले में आधिकारिक रूप से एमपी में पेसा एक्ट लागू किया है. इस कार्यक्रम में आदिवासी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने धर्मांतरण को लेकर कहा था कि कई लोग लालच में छल-कपट से आदिवासी बेटियों से शादी कर लेते हैं, उसके नाम से जमीन खरीद लेते हैं, लेकिन अब ये नहीं होगा. मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं होने देंगे (cm statement on conversion). छल-कपट कर बेटी से शादी कर जमीन हड़पने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर हम नहीं होंगे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details