दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिनी कश्मीर बना एमपी का पचमढ़ी, ओस की बूंदें बनीं बर्फ, सैलानियों की मौज - pachmarhi temperature dropped to 2 degree celsius

मध्यप्रदेश के कश्मीर कहे जाने वाले हिल स्टेशन पचमढ़ी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां देर रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सैलानियों और रहवासियों को घास और गाड़ियों पर ओस की बूंदे जमी हुई मिली. जिसका सैलानियों ने लुत्फ उठाया.

Pachmarhi hill station temperature dropped to 2 degree Celsius
मिनी कश्मीर बना एमपी का पचमढ़ी

By

Published : Feb 3, 2023, 2:44 AM IST

नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर से लौट आया है. वही पिछले 3 दिनों से मौसम में ठंडक बढ़ गई है. एमपी के कश्मीर कहे जाने वाले हिल स्टेशन पचमढ़ी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां सुबह पेड़-पौधे, घास-गाड़ियों पर ओस जम गई. यहां करीब 1 माह पहले हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों को ओस की बूंदों की बर्फ जमी हुई देखने को मिली थी, वहीं एक बार फिर से पचमढ़ी में ऐसे ही हालात हैं. बुधवार गुरुवार की रात एक बार फिर से पर्यटक रोमांचित हो गए, यहां देर रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी का तापमान 9 डिग्री था, जो कि 2 डिग्री अब दर्ज किया गया है.

MP Cold Wave पचमढ़ी में 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा, ओस की बूंदें बनी बर्फ, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

ओस की बूंदों पर सैलानियों ने लिखी आज की तारीख: हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया है. पचमढ़ी में घूमने आने वाले सैलानियों को सुबह ओस की बूंदो की बर्फ जमी हुई मिली. सीजन में यह सैलानियों के लिए रोमांचित करने वाला दूसरा मौका था. जहां सैलानियों को एमपी में कश्मीर जैसा नाजारा देखने को मिला. 3 दिनों से लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है. बुधवार शाम से ही सर्द हवाओं के कारण तेज ठंड रही. गुरुवार सुबह 6 बजे जैसे ही स्थानीय नागरिक और सैलानी जागे तो उन्हें बाहर घास और गाड़ियों पर ओस की बूंदे जमी नजर आई. वहीं पचमढ़ी पहुंचे सैलानियों की गाड़ियों के कवर पर ओस की बूंदो से बर्फ जम गई, जिस पर उन्होंने आज की तारीख 2.2.23 भी लिखा. इस तरह का नाजार देख पचमढ़ी आए सैलानी रोमांचित हो उठे.

New Year 2023 स्वागत के लिए पचमढ़ी पूरी तरह तैयार, 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा 75 घंटे का नॉनस्टॉप नवरंग महोत्सव

सैलानियों ने उठाया जमकर लुत्फ:लगातार मौसम में परिवर्तन के साथ हिल स्टेशन पचमढ़ी में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. पचमढ़ी में मिनी कश्मीर जैसा माहौल बना हुआ है. इसे देखने के लिए सुबह ही ओस की बूंदे लोगों को नजर आ रही है. जिससे लोग एवं पर्यटक रोमांचित भी हो रहे हैं. ऐसे ही नजारा पचमढ़ी का आज सुबह का रहा, जब लोगों ने ओस की बूंदों की जमी हुई बर्फ देखी. जिसका सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details