नर्मदापुरम।जिले के बनखेड़ी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमर में दूधी नदी के जेठवारा घाट में 5 लोग गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए. घटना दोपहर की बताई जा रही है, जहां डूमर गांव के पास में बहने वाली दूधी नदी पर 6 लोग नहाने के लिए पहुंचे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक "नहाने आए 6 लोगों में से एक तो तैर कर नदी से बाहर आ गया, लेकिन 2 नाबालिग समेत 3 युवक गहरे पानी में चले गए थे, जिसके कारण वे डूब गए और ये यह हादसा हुआ."
सभी को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू:घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जहां बनखेड़ी के पास दूधी नदी के ग्राम जेठवारा घाट पर नहाने उतरे 6 लोगों में से एक ने अपनी जान तैर कर बचा ली और उसी ने पानी से बाहर आकर अन्य साथियों के डूबने की सूचना गांव वालों को दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूरी घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल, एसडीआरएफ एवं प्रशासनिक अमला भी मौके स्थल पर पहुंचा है, जहां गोताघोरों की मदद से सभी 5 लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.