दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Narmadapuram Accident News: नहाने गए 2 नाबालिग समेत 3 युवक नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - नर्मदापुरम में 5 लोग डूबे

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां नदी में 2 नाबालिग समेत 3 लोग पानी में डूब गए. फिलहाल सभी को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

5 people drowned in Dudhi river
नर्मदापुरम में 5 लोग डूबे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 8:42 PM IST

नहाने गए 2 नाबालिग समेत 3 युवक नदी में डूबे

नर्मदापुरम।जिले के बनखेड़ी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमर में दूधी नदी के जेठवारा घाट में 5 लोग गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए. घटना दोपहर की बताई जा रही है, जहां डूमर गांव के पास में बहने वाली दूधी नदी पर 6 लोग नहाने के लिए पहुंचे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक "नहाने आए 6 लोगों में से एक तो तैर कर नदी से बाहर आ गया, लेकिन 2 नाबालिग समेत 3 युवक गहरे पानी में चले गए थे, जिसके कारण वे डूब गए और ये यह हादसा हुआ."

सभी को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू:घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जहां बनखेड़ी के पास दूधी नदी के ग्राम जेठवारा घाट पर नहाने उतरे 6 लोगों में से एक ने अपनी जान तैर कर बचा ली और उसी ने पानी से बाहर आकर अन्य साथियों के डूबने की सूचना गांव वालों को दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूरी घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल, एसडीआरएफ एवं प्रशासनिक अमला भी मौके स्थल पर पहुंचा है, जहां गोताघोरों की मदद से सभी 5 लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.

Read More:

डूबने वालों में ये शामिल:मामले पर जानकारी देते हुए पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कि "ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि नहाने गए 5 लोग नदी में डूब गए है, इसके बाद नदी के जैतवाड़ा घाट पहुंचकर सभी को ढूंढने के लिए सर्चिंग शुरू ऑपरेशन चलाया गया है. डूबने वालों में अनिकेत अहिरवार(उम्र 18 साल), किशन अहिरवार(उम्र 18 साल), करण अहिरवार(उम्र 18 साल) के साथ ही दीपेश अहिरवार (उम्र 16 साल) और समीर वंशकार (उम्र 14 साल) शामिल हैं, जो सभी डूमर गांव के ही निवासी हैं."

Last Updated : Sep 2, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details