वारणसी:वाराणसी में सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने यहां की 5000 महिलाओं से संवाद किया. पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुई महिलाओं ने मंच पर उनका स्वागत किया. शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने जोकि मीनाकारी का काम करती हैं, पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि आज 9 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को नई ऊंचाइयां मिली हैं. उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन बिल पास होने के बाद सबसे पहले काशी में आप सभी बहनों के आशीर्वाद लेने आया हूं. मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी तादात में आप मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं. कुछ ही दिनों में दुर्गापूजा शुरू होने वाली है. इस बिल ने दुर्गापूजा का उत्साह और बढ़ा दिया है. विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी. मैं देशभर की माताओं और बहनों को काशी की पवित्र धरती से हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
'हम सबसे पहले मां गंगा और पार्वती का नाम लेते हैं'
उन्होंने कहा कि नारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए एक आधुनिक व्यवस्था हो सकती है. लेकिन, हम लोग महादेव से पहले मां गंगा और माता पार्वती को प्रणाम करने वाले लोग हैं. रानी लक्ष्मीबाई से लेकर चंद्रयान मिशन में काम करने तक नारी शक्ति का नेतृत्व क्या होता है, हमने हर काल खंड में साबित किया है. तीन दशकों से ये कानून लटका हुआ था. लेकिन, आज आप की ताकत है कि दोनों सदनों में ऐसी पार्टियों को भी समर्थन में आना पड़ा जो इसका विरोध करते थकते नहीं थे. माताएं-बहनें एकजुट बनीं हैं. सारी पार्टियां आपसे डर रही हैं. इसीलिए यह बिल पास किया है. यह रिकॉर्ड वोटों से पास हुआ है.
महिलाओं के नाम पर दिए गए पक्के घर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिल पास करने का सौभाग्य आपके काशी के एमपी को मिला है. बीते 9 साल में महिलाओं के जीवन और उनके सपनों को केंद्र में रखकर काम किया है. किसी को कैंसर, किडनी की बीमारी में मदद मिली. किसी को घर मिला, किसी को लोन मिला. माताओं-बहनों के लिए जो काम हो रहा है वह देश की शक्ति बढ़ा रहा है. बनारस में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिला है. इसमें 400 रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है. बनारस में पीएम आवास योजना के तहत 75 हजार पक्के घर गरीबों को दिए. ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर हैं.