नई दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी है. दरअसल, पीएम मोदी जब जवाब दे रहे थे, तो विपक्ष के कई नेता लगातार नारेबाजी कर रहे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक खेल खेलते हैं और वे बचने का बहना ढूंढते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह देश हम सबका है. यह देश किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है, और न ही एक परिवार का यह देश है. पीएम ने कहा कि जो लोग नेहरू को अपने का वंशज मानते हैं, उन्हें अपने नाम में नेहरू जोड़ने पर भी आपत्ति है, आखिर ऐसा क्यों है.
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा कि आर्टिकल 356 का इन्होंने बार-बार प्रयोग किया. इन्होंने विपक्ष की सरकार को कभी चलने ही नहीं दी. केरल का उदाहरण ले लीजिए, इन्होंने वहां की चुनी हुई वाम सरकार को ही गिरा दिया, क्योंकि नेहरू को वे पसंद नहीं थे. इतना ही नहीं, इन्होंने तो डीएमके पार्टी की करुणानिधि सरकार गिरा दी. लेकिन देखिए आज वह डीएमके और लेफ्ट के साथ खड़े हैं. यह उनका चरित्र है.
पीएम ने एनटीरामाराव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन जैसे व्यक्ति को भी नहीं छोड़ा. उनकी भी सरकार गिरा दी. उन्हें परेशान किया. पीएम ने कहा कि हम उस तरीके से काम नहीं करते हैं. हम मेरा-तेरा भी नहीं कर रहे हैं. हम सेचुरेशन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. भेदभाव को समाप्त कर रहे हैं. तुष्टीकरण नहीं कर रहे हैं. हमारा माध्यम ही सेवा का माध्यम है. हम विकास का वह मॉडल दे रहे हैं, जिसमें हितधारकों का ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :PM Modi In Rajya Sabha : विपक्ष के हंगामे के बीच PM मोदी ने कहा, जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा