नई दिल्ली : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट (Davos Agenda summit ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में आई रुकावट पर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है. इसके अलावा राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की चुटकी ली है. कांग्रेस का दावा है कि (Teleprompter) रुक जाने की वजह से PM आगे नहीं बोले.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में हिस्सा लिया था. कोरोना के कारण इस समिट को वर्चुअली आयोजित किया गया था. इस समिट में पीएम मोदी की स्पीच में तकनीकी कारणों से रुकावट आई. क्लिप में PM मोदी अपना संबोधन के दौरान बोलते-बोलते रुक जाते हैं. इस पर कांग्रेस ने संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया.