दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम की स्पीच में रुकावट पर राहुल का तंज, इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया - pm narendra modi gets trolled over WEF speech

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में पीएम मोदी के भाषण के दौरान आई रुकावट पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.

rahul gandhi criticized Teleprompter
rahul gandhi criticized Teleprompter

By

Published : Jan 18, 2022, 11:50 AM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट (Davos Agenda summit ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में आई रुकावट पर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है. इसके अलावा राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की चुटकी ली है. कांग्रेस का दावा है कि (Teleprompter) रुक जाने की वजह से PM आगे नहीं बोले.

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में हिस्सा लिया था. कोरोना के कारण इस समिट को वर्चुअली आयोजित किया गया था. इस समिट में पीएम मोदी की स्पीच में तकनीकी कारणों से रुकावट आई. क्लिप में PM मोदी अपना संबोधन के दौरान बोलते-बोलते रुक जाते हैं. इस पर कांग्रेस ने संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया.

वहीं कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया- हमें तो टेलीप्रॉम्प्टर ने लूटा, अपनों में कहां दम था.

कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसके लिए इन्क्वॉयरी कमिशन का गठन होना चाहिए. यह भी जांच होनी चाहिए कि कही यह अंतराष्ट्रीय साजिश तो नहीं थी.

इस कमेंट पर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में तकनीकी गड़बड़ी से उत्साहित होने वालों को इस बात का एहसास नहीं है कि यह प्रॉब्लम आयोजक की तरफ से आई. वे पीएम को पैच करने में सक्षम नहीं थे, इसलिए उनसे फिर से शुरू करने का अनुरोध किया था.

पढ़ें : 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details