भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से भरने आए पीएम मोदी ने मोदी सरकार की गारंटी भी गिनाई, लेकिन कांग्रेस को बारिश में रखा जंग लगा लोहा बताने से लेकर आउट सोर्स से चल रही कंपनी तक बता दिया. उन्होने कहा कि "कांग्रेस अब ऐसी कंपनी बन चुकी है, जिसमें नारे से लेकर नेता तक सब आउटसोर्स पर हैं. कांग्रेस को कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे, ये ठेके पर चल रही है और ये ठेका आर्बन नक्सलियों के पास है. यही वजह है कि कांग्रेस की जमीन लगातर खोखली हो रही है." राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि "कांग्रेस नेताओं के लिए गरीब का जीवन एडवेंचर टुरिज्म है, कांग्रेस के लिए गरीब की बस्ती गरीब की बस्ती पिकनिक मनाने का वीडियो शूटिंग कराने का लोकेशन बन गई है. कांग्रेस के गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान बनाया है."
जंग लगी कांग्रेस में नारे से लेकर नेता तक आउटसोर्सिंग पर:पीएम मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के अपने भाषण में कांग्रेस और बीजेपी के सरकारों के फर्क को बताते हुए 'घमंडिया गठबंधन' के साथ कांग्रेस पर बतौर पार्टी भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस एक जंग लगा लोहा बन चुकी है, कांग्रेस ने अपनी इच्छा शक्ति खो दी है. जमीन से जुड़े नेता चुपचाप मूंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं, कांग्रेस पहले बर्बाद हुई अब बैंक करप्ट हुई. अब कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों को दे दिया है, काग्रेस को अब कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे हैं. कांग्रेस ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके नारे से लेकर नीतियों तक हर चीज आउटसोर्स कर रही है, ये ठेका अर्बन नक्सलियों को मिला है."