प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव उनके बाघम्बरी मठ आश्रम में फांसी के फंदे से लटका मिला है.
उधर, मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने बयान जारी किया है. एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. उनके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का आरोप है. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच कर रही है. इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने एक्शन लेते हुए आनंद गिरि को उनके गाजी वाली में स्थित आश्रम में बंद कर दिया है. थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उनके आश्रम में पूछताछ की जा रही है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शव के पास से लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरी का जिक्र है. सुसाइड नोट के मुताबिक शिष्य पर प्रताड़ना का आरोप है. सुसाइड नोट में दो अन्य लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी ओर बेटे को हिरासत में लिया गया है.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और मठ के लोगों से पूछताछ कर रही है. आईजी, डीआईजी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. वहीं, राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने इसे साजिश बताया है.
इस मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने बयान जारी किया है. एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. उनके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का आरोप है. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच कर रही है.
वहीं, इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने एक्शन लेते हुए आनंद गिरि को उनके गाजी वाली में स्थित आश्रम में नजरबंद कर दिया था. वहीं आनंद गिरि से पूछताछ के लिए यूपी पुलिस हरिद्वार पहुंची है. कानूनी कार्रवाई के बाद उत्तराखंड पुलिस आनंद गिरि को यूपी पुलिस के हवाले करेगी. जिसके बाद यूपी पुलिस आनंद गिरि को पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश ले जाएगी.
शिष्य आनंद गिरि ने बताया साजिश
वहीं अब इस मामले में हरिद्वार से आनंद गिरि का भी बयान है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने इसे साजिश करार दिया है. हरिद्वार के गाजी वाली स्थित आश्रम में आनंद गिरि ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर से वे काफी आहत हैं. गुरु नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. जरूर यह किसी की साजिश है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
आनंद गिरि ने तो यहां तक कहा है कि नरेंद्र गिरि को मारकर उनको फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से हाथ जोड़कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. ताकि सच सामने आ सके और दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
आनंद गिरि ने कहा कि नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते है, वे बहुत ही साहसिक व्यक्ति थे. वे मरे हैं, उसके पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र है. सुसाइड नोट में जिस तरह से आनंद गिरि का नाम सामने आ रहा है. इस बारे में आनंद गिरि की उनका नाम सामने आने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता है. वे हरिद्वार में नरेंद्र गिरि से काफी दूर बैठे हुए हैं. महीनों से उनकी नरेंद्र गिरि से कोई मुलाकात नहीं हुई है. आनंद गिरि ने दावा किया है कि काफी समय से उनकी नरेंद्र गिरि से कोई बात नहीं हुई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक जताया और इसे अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरि जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.
बता दें, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि अपने बेकाक बयानों के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही वो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे और उन्होंने मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी. महंत नरेंद्र गिरि को अक्टूबर 2019 में हुई 13 अखाड़ों की बैठक में दोबारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया था. हरिद्वार में हुए कुंभ में महंत नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.
महंत आनंद गिरि ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप