नई दिल्ली: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Bureau) के अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के खुफिया प्रकोष्ठ ने नई दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में ट्रामाडोल (banned drug tramadol) के एक गुप्त निर्माण संयंत्र के बारे में विशेष जानकारी मिली, जिसके बाद यह छापेमारी की गई.
उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नई दिल्ली और ग्वालियर की संयुक्त टीम ने प्लॉट नंबर 93, पॉकेट जी, सेक्टर 5, बवाना औद्योगिक क्षेत्र, नई दिल्ली पर छापे मारे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 7 फरवरी को हरियाणा के सिरसा में जनता भवन रोड पर बालाजी आयुर्वेदिक स्टोर और एक गुप्त ट्रामाडोल निर्माण इकाई की जानकारी मिली. अधिकारियों ने कहा कि निर्माण इकाई शहद प्रसंस्करण संयंत्र की आड़ में चल रही थी और निर्मित ट्रामाडोल टैबलेट को आयुर्वेदिक दवा के रूप में ब्रांडेड किया जाता था. उक्त परिसर की तलाशी में 52 किलोग्राम से अधिक ट्रामाडोल गोलियां, पाउडर और 1 किलोग्राम से अधिक अन्य पदार्थ मिला है.
नशीले पदार्थों का खतरा, पंजाब में चुनावी मुद्दा
दिल्ली में अवैध ड्रग फैक्ट्री और हरियाणा में उसके सेल्स आउटलेट का भंडाफोड़ करने की खबर ऐसे समय में आई है, जब हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जहां ड्रग का खतरा एक बड़ा चुनावी मुद्दा है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो दिन बाद रविवार (20 फरवरी) को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
ट्रामाडोल ने 2018 में मनोदैहिक घोषित