नारायणपुरःलॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती तो दिखा ही रही है. साथ-साथ सड़कों पर लाउडस्पीकर से लोगों को घर में रहने की सलाह भी दे रही है. नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) मंगलवार को अलग अंदाज में दिखी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रखने के लिए अनोखी पहल की है. पुलिस अब सड़कों पर घूम-घूमकर ऐसे गाने गा रही है, जिससे लोगों को जिंदगी की अहमियत समझ आए. ऐसा ही नजारा शहर में देखने को मिला. उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय सड़क पर गाना गाकर लोगों को समझाते हुए दिख रहे हैं.
संगीत के साथ लोगों से घरों में रहने की अपील
डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान 'एक प्यार का नगमा है...' गीत को कोरोना से जोड़कर नए रूप में गया है. 'घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, खुद की रक्षा करते हुए औरों को बचाना है...' अभिनव उपाध्याय के गाना शुरू करते ही आसपास में मौजूद घरों के लोग अपने पूरे सदस्यों के साथ छतों पर आ गए. लोगों ने इस गाने का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही सभी ने पुलिसवालों की तालियों से उत्साह वर्धन किया.
दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की नेक पहल, जरूरतमंदों को मुफ्त पहुंचा रहे राशन