नारायणपुर:दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सली नारायणपुर में भी एक्टिव हो गए हैं. वैसे तो पिछले कई दिनों से नारायणपुर में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं लेकिन बीती रात नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मेन रोड को ही तहस नहस कर दिया है. जिले के ओरछा ब्लॉक को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर नक्सलियों ने तोड़फोड़ कर नई बनी सड़क को खराब कर दिया. पेड़ और लकड़ी की बल्लियां रखकर रोड ब्लॉक किया. कई जगह रोड पर बैनर भी लगाए और रोड जाम करने की कोशिश की. रोड जाम होने से गुरुवार सुबह से ही ओरछा मार्ग में आवाजाही बंद है.
Dantewada Naxal Attack "जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलियों से और मजबूती से लड़ेंगे"
ओरछा मार्ग में आवाजाही बंद:नक्सलियों ने बीते रात नारायणपुर ओरछा मार्ग पर उत्पात मचाया. ओरछा गेट से झोरी गांव तक लगभग 6 किलोमीटर मुख्य सड़क को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाया है. सड़कों को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. ओरछा मार्ग पर जगह-जगह गड्डे खोदकर बैनर लगा दिए गए हैं. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि "ओरछा रोड की जानकारी पुलिस अभी ले रही है."