चेन्नई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए नैतिक जिम्मेदारी ली है. जब वे चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे थे, तो उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने को प्राथमिकता दी थी.
एनडीए ने पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में एआईएनआरसी की 10 सीटों और भाजपा की 30 सदस्यीय विधानसभा में 6 सीटों के साथ चुनावों में बहुमत हासिल किया है. डीएमके ने 6 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा. छह निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव जीता है.
नारायणसामी ने कहा, 'मैं 6 अप्रैल के विधानसभा चुनावों में हार के लिए जिम्मेदार हूं और पुडुचेरी के लोगों द्वारा दिए गए फैसले से पहले अपना सिर झुकाता हूं.'
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने खराब प्रदर्शन और अलोकप्रियता को चुनावी दौर में रेखांकित किया था. इसके अलावा, कांग्रेस केवल दो सीटों पर चुनाव जीत है और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के इतिहास में कांग्रेस की ये सबसे खराब स्थिति है.
कांग्रेस के नारायणसामी ने पुडुचेरी में हार की जिम्मेदारी ली
पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में एआईएनआरसी की 10 सीटों और भाजपा की 30 सदस्यीय विधानसभा में 6 सीटों के साथ चुनावों में बहुमत हासिल किया है.
narayanasamy