दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस्तीफे के बाद बोले नारायणसामी- लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा कहीं नहीं होता

पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है. विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया कि नारायणसामी सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की विदाई हो गई है.

narayanasamy govt fails to prove majority
सीएम नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

By

Published : Feb 22, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 4:26 PM IST

पुडुचेरी : पुडुचेरी में कांग्रेस की नारायणसामी सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई है. आज हुए विश्वासमत परीक्षण में सरकार फेल हो गई. बता दें, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है. इसके बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

सीएम नारायणसामी ने इस्तीफा देने के बाद बयान देते हुए कहा कि विधानसभा स्पीकर का फैसला गलत है. 3 नामित सदस्यों को विश्वास प्रस्ताव में कहीं भी मतदान का अधिकार नहीं है, मेरी स्पीच खत्म होने के बाद सरकार के व्हिप ने इस मुद्दे को उठाया, लेकिन अध्यक्ष इससे सहमत नहीं हुए. ये लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा देश में कहीं नहीं होता. पुडुचेरी के लोग इन्हें सबक सिखाएंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार, एनआर कांग्रेस और एआईडीएमके के 3 सदस्य हमारी सरकार को गिराने में सफल रहे. यह लोकतंत्र की हत्या है. पुडुचेरी और देश की जनता इनको सबक सिखाएगी.

बता दें कि पिछले हफ्ते कई विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्य की कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई थी. रविवार को भी दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वी नारायणसामी के पास केवल 11 विधायक रह गए थे. वहीं विपक्षी दलों के पास कुल 14 विधायक थे.

पढ़ें:पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार धड़ाम

इससे पहले यहां उपराज्यपाल किरण बेदी को जिम्मेदारी से मुक्त कर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदराजन को पुडुचेरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. आने वाले महीनों में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस कतई नहीं चाहेगी कि यहां विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत हो.

Last Updated : Feb 22, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details