पुडुचेरी : पुडुचेरी में कांग्रेस की नारायणसामी सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई है. आज हुए विश्वासमत परीक्षण में सरकार फेल हो गई. बता दें, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है. इसके बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
सीएम नारायणसामी ने इस्तीफा देने के बाद बयान देते हुए कहा कि विधानसभा स्पीकर का फैसला गलत है. 3 नामित सदस्यों को विश्वास प्रस्ताव में कहीं भी मतदान का अधिकार नहीं है, मेरी स्पीच खत्म होने के बाद सरकार के व्हिप ने इस मुद्दे को उठाया, लेकिन अध्यक्ष इससे सहमत नहीं हुए. ये लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा देश में कहीं नहीं होता. पुडुचेरी के लोग इन्हें सबक सिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार, एनआर कांग्रेस और एआईडीएमके के 3 सदस्य हमारी सरकार को गिराने में सफल रहे. यह लोकतंत्र की हत्या है. पुडुचेरी और देश की जनता इनको सबक सिखाएगी.