मुंबई : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union minister Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नीतेश राणे ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) से दिशा सालियान की मौत के मामले में कुछ बयानों को लेकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने का अनुरोध किया. मुंबई पुलिस ने मामले में पिछले सप्ताह राणे और उनके बेटे के बयान दर्ज किए थे. उन्होंने उच्च न्यायालय में अपनी याचिका में दावा किया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत के बारे में कथित रूप से झूठी जानकारी फैलाने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी राजनीति से प्रेरित है.
अधिवक्ता लोकेश जादे के माध्यम से याचिका दायर की गई. उच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए अभी तारीख तय नहीं की है. नारायण और भाजपा विधायक नीतेश राणे ने 19 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन किया था जिसके बाद उनके खिलाफ कथित मानहानि के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दिशा की मां ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट से परमबीर सिंह को फिर राहत, जांच पर 24 मार्च तक रोक