दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नारदा मामला : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपरिहार्य कारणों से सुनवाई टाली - ममता बनर्जी

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक को भी पक्ष बनाया गया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के अनुसार, 'अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण प्रथम खंडपीठ आज सुनवाई नहीं करेगी.'

कलकत्ता उच्च न्यायालय
कलकत्ता उच्च न्यायालय

By

Published : May 20, 2021, 7:33 PM IST

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस नेताओं को दी गई जमानत के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर मामले में सुनवाई बृहस्पतिवार को अपरिहार्य परिस्थितियों की वजह से टाल दी.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ जमानत अर्जियों को विशेष सीबीआई अदालत से उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के आवेदन पर सुनवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : PM मोदी की मीटिंग को ममता ने बताया 'सुपर फ्लॉप', कहा- हमें बोलने का मौका नहीं दिया

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक को भी पक्ष बनाया गया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के अनुसार, 'अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण प्रथम खंडपीठ आज सुनवाई नहीं करेगी.'

इससे पहले उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा तथा कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को सीबीआई अदालत द्वारा दी गई जमानत पर सोमवार रात को रोक लगा दी थी.

चारों को सीबीआई ने नारदा स्टिंग मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किये थे. खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई एक दिन के लिए स्थगित कर दी थी.

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल हिंसा : स्वसंसेवकों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई ये योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details