बेंगलुरु : कन्नड़ टीवी अभिनेत्री अमृता नायडू की बेटी और नन्नम्मा सुपरस्टार फेम 6 वर्षीय सामन्वी की बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब मां-बेटी दोपहिया वाहन से खरीदारी करके के घर लौट रहीं थीं. बताया जाता है कि कोननकुंटे क्रॉस पर एक टिपर लॉरी ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इससे सामन्वी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी मां अमृता नायडू गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में बाल कलाकार सामन्वी की मौत, अभिनेत्री अमृता नायडू गंभीर - कन्नड़ टीवी अभिनेत्री अमृता नायडू
कन्नड़ टीवी अभिनेत्री अमृता नायडू की बेटी और नन्नम्मा सुपरस्टार फेम 6 वर्षीय सामन्वी की बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं हादसे में अभिनेत्री अमृता गंभीर रूप से घायल हो गईं.
बाल कलाकार सामन्वी की मौत (फाइल फोटो)
मामले में पुलिस ने टिपर चालक कुमारस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है. सामन्वी रियलिटी शो नन्नम्मा सुपरस्टार की सक्रिय प्रतियोगियों में से एक थीं.
ये भी पढ़ें - Guwahati Bikaner Express : मोयनागुरी में ट्रेन हादसा, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, देखें भयावह मंजर