दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से दिया इस्तीफा - Nana Patole

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि नाना पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

महाराष्ट्र विधानसभा
महाराष्ट्र विधानसभा

By

Published : Feb 4, 2021, 10:45 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से इस्तीफा दे दिया है. पटोले ने गुरुवार को अपना इस्तीफा डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को सौंप दिया. नाना पटोले कांग्रेस के कोटे से महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष बने थे.

बताया जा रहा है कि नाना पटोले महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष बन बनाए जा सकते हैं, जिसके कारण उन्होंने स्पीकर पद छोड़ा है. पटोले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हैं.

कांग्रेस ने एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया और भाई जगताप को मुंबई कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बाद से ही एमपीसीसी अध्यक्ष पद के लिए बदलाव की हवा भी चलनी शुरू हो गई थी.

जिसके चलते वर्तमान एमपीसीसी अध्यक्ष बालासाहेब थोरट दिल्ली गए और उन्होंने अपना पद बचाने के लिए कोशिश की. लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए. पार्टी हाई कमान ने एक व्यक्ति, एक पोस्ट के सिद्धांत को लेकर साफ कर दिया था, जिसके कारण उन्हें एमपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details