दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 28, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 1:08 PM IST

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, अयोध्या में होगा चौक का नामकरण

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर खुशी जताई कि बुधवार को अयोध्या में एक चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा. दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की आज की 93 वीं जयंती है.

aming of Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya a fitting tribute: PM Modi on singer's birth anniversary
अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का नामकरण गायकों की जयंती पर पीएम मोदी को उचित श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की आज 93 वीं जयंती है. इस विशेष अवसर को चिह्नित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर खुशी जताई कि बुधवार को अयोध्या में एक चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा. महान गायिका को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. बहुत कुछ है जो मुझे याद है ... अनगिनत बातचीत जिसमें वह इतना स्नेह बरसाती थीं.

मुझे खुशी है कि आज, अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह सबसे महान भारतीय आइकन में से एक को श्रद्धांजलि है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न सम्मान के बाद अयोध्या में चौक का नाम रखने का फैसला किया था. लता मंगेशकर के कई अंगों की विफलता के कारण 6 फरवरी को निधन हो गया था.

इसके कुछ दिनों बाद, योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चौराहे पर 14 टन वजनी 40 फीट लंबी और 12 मीटर ऊंची वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने यह विशालकाय मूर्ति बनाई है. 28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन से पहले आशा पारेख को तोहफा, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से होंगी सम्मानित

सात दशकों के करियर में राग रानी ने एक हजार से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए. उन्होंने 36 से अधिक क्षेत्रीय भारतीय और विदेशी भाषाओं में अपने गाने रिकॉर्ड किए. उन्हें 'मेलोडी की रानी' और 'भारत की कोकिला' के रूप में जाना जाता है.

अमित शाह ने लता मंगेशकर और भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी:देश की 2 बड़ी हस्तियां स्वर कोकिला कहे जानी वाली लता मंगेशकर और शहीद भगत सिंह की आज बुधवार को जयंती है. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों को श्रंद्धाजलि देते हुए नमन किया. अमित शाह ने भगत सिंह के बारे में ट्वीट कर कहा कि भारत की स्वाधीनता और सुनहरे कल के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन बलिदान कर देने वाले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके चरणों में नमन करता हूं.

देशभक्ति, साहस व राष्ट्र समर्पण की मिसाल उनका जीवन युगों-युगों तक देशवासियों को राष्ट्र हित सर्वोपरि की प्रेरणा देता रहेगा. वहीं दूसरी तरफ लता मंगेशकर की जयंती पर अमित शाह ने लिखा कि सादगी व सौम्यता की प्रतीक भारत रत्न लता मंगेशकर ने भारतीय संगीत परम्परा को विश्वपटल पर और समृद्ध किया. उनकी अप्रतिम वाणी ने हर दिल को छुआ. संगीत और राष्ट्रप्रेम को समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। लता दीदी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं.

(एजेंसी)

Last Updated : Sep 28, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details