नई दिल्ली: दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की आज 93 वीं जयंती है. इस विशेष अवसर को चिह्नित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर खुशी जताई कि बुधवार को अयोध्या में एक चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा. महान गायिका को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. बहुत कुछ है जो मुझे याद है ... अनगिनत बातचीत जिसमें वह इतना स्नेह बरसाती थीं.
मुझे खुशी है कि आज, अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह सबसे महान भारतीय आइकन में से एक को श्रद्धांजलि है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न सम्मान के बाद अयोध्या में चौक का नाम रखने का फैसला किया था. लता मंगेशकर के कई अंगों की विफलता के कारण 6 फरवरी को निधन हो गया था.
इसके कुछ दिनों बाद, योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चौराहे पर 14 टन वजनी 40 फीट लंबी और 12 मीटर ऊंची वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने यह विशालकाय मूर्ति बनाई है. 28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन से पहले आशा पारेख को तोहफा, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से होंगी सम्मानित