हरिद्वार (उत्तराखंड):कांवड़ मेला आगे बढ़ने के साथ ही भक्ति और आस्था के तरह-तरह के रंग नजर आने लगे हैं. कोई माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर यात्रा करा रहा है तो कोई नोटों से कांवड़ सजाकर ले जा रहा है. इसी क्रम में 251 शहीदों के नाम शरीर पर गुदवाकर हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली निवासी विजय हिंदुस्तानी आकर्षण का केंद्र रहा. साथ ही विजय हिंदुस्तानी ने शरीर पर 51 झंडे भी पिन से हैं.
पिन से शरीर पर लगाए 51 झंडे:विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों की सलामती की कामना लेकर वह कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे हैं. पुलवामा अटैक के बाद उन्होंने देश के शहीद 251 वीर जवानों के नाम अपने शरीर पर गुदवाए हैं और 51 तिरंगे झंडे लगाकर वे कांवड़ लेने आए हैं. भगवान शिव से उनकी केवल एक ही मनोकामना है कि देश का कोई भी जवान शहीद ना हो और देश तरक्की करता रहे.
नोटों से बनाई भगवान भोलेनाथ की कांवड़:दिल्ली शाहदरा के सागर राणा 51 हजार के नोटों से बनी कांवड़ लेकर धर्म नगरी पहुंचे हैं. नोट से बनी कांवड़ आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी. कांवड़िए सागर राणा ने बताया कि हर साल भव्य कांवड़ में जल भरकर रवाना होते हैं. उसी की तर्ज पर इस साल भी कांवड़ में इस बार 41 हजार के 200 के नोट और 10000 के 50 के नोट लगाए हैं.