चंडीगढ़ :हरियाणा में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र से एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आया है. बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी की एक मस्जिद में कानून को ताक पर रख कर एक साथ करीब 500 नमाजियों ने नमाज अता की.
जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार का है. जब करीब 500 नमाजी अलविदा जुम्मा की नमाज अता करने बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित तीन मंजिला मस्जिद में पहुंचे, ये हाल तब हुआ जब खुफिया विभाग ने पुलिस को पहले ही अलर्ट कर दिया था.
जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर पन्नालाल ने कहा है कि वो चावला काॅलोनी में अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ माैजूद थे. तभी बोसिया मस्जिद से स्पीकर की आवाज सुनाई दी. जब पुलिसकर्मी मस्जिद में गए तो देखा कि इमाम माइक के पास खड़ा था, जबकि मस्जिद की बेसमेन्ट, प्रथम तल, द्वितीय तल और तीसरे तल पर करीब 500 नमाजी आपस में सटे हुए बैठे थे. उन्होंने तुरंत अपने फोन से वीडियो बनाई और नमाज खत्म होने का इंतजार किया.