प्रयागराज: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि प्रयागराज जंक्शन के वेटिंग रूम में नमाज पढ़ने का नया विवाद खड़ा हो गया है. महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से नाबालिग लड़कों को लेकर जा रहे मौलाना को प्रयागराज में जीआरपी ने स्टेशन पर उतरवाया.
दरअसल, जीआरपी और आरपीएफ को शिकायत मिली थी कि महानंदा एक्सप्रेस से बच्चों को बाल मजदूरी करवाने के लिए ले जाया जा रहा है. जिसके बाद जीआरपी ने ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही जनरल बोगी से इन बच्चों और मौलाना को उतारकर जनरल वेटिंग रूम में लाया गया. जहां पर नमाज का वक्त होते ही मौलाना और उसके मौजूद बच्चे मिलकर नमाज पढ़ने लगे. इन लोगों ने उसी वेटिंग रूम के अंदर एक दो नहीं बल्कि दिन भर में 3 बार नमाज अदा की. गौरतलब है कि इन बच्चों को मौलाना बिहार के खगड़िया और सहरसा जिले से अपने साथ फतेहपुर के मदरसे में ले जा रहा था.