दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के चमोली से दुखद घटना सामने आई है. जहां अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए, घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात की. उन्होंने हालातों की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

Chamoli Namami Gange project accident
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा

By

Published : Jul 19, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 6:11 PM IST

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा

चमोली (उत्तराखंड): उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. गोपेश्वर पीपलकोटी स्थित अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़े हादसे की खबर है. यहां करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 11 लोग झुलसे हैं. गंभीर रूप से घायल 6 व्यक्तियों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. मृतकों में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल सहित 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घटना सुबह 11.35 की बताई जा रही है. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र की विद्युत लाइन काट दी गई है.

घायलों को हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

मुआवजे का ऐलान:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही इस हादसे के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. घटना के मृतकों के आश्रितों को ₹5 लाख और घायलों को ₹1 लाख की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री धामी के हेलीकॉप्टर ने दोपहर 14:40 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से चमोली के लिए टेक ऑफ किया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को बीच रास्ते से वापस देहरादून लौटना पड़ा.

धन सिंह रावत ने की घटना की पुष्टि:ईटीवी भारत ने खबर की पुष्टि के लिए चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत से बात की. उन्होंने मृतकों की पुष्टि की. मंत्री ने बताया कि रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर भिजवाए गए हैं. वहीं, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने घटना को लेकर बात की गई है. वहीं, एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने भी करंट लगने से 16 लोगों की मौत की पुष्टि करने के साथ बताया कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं.

सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख:इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने घटना पर दुख जताते हुए, सभी घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने की बात कही है. साथ ही जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पीएम-गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है. घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चमोली हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पीएम ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं, घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. उन्होंने हालातों की जानकारी लेते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. अमित शाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर पर कालापानी में फटा बादल, BRO का पुल और रोड ध्वस्त, संपर्क कटा

सीवर ट्रीटमेंट स्टेशन में हुआ हादसा:चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर बने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट साइट पर एक ट्रांसफॉर्मर से करंट फैला. हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के करंट की चपेट में आने की खबर सामने आ रही है. यह हादसा चमोली के सीवर ट्रीटमेंट स्टेशन में हुआ है. बताया जा रहा है कि पहले एक व्यक्ति करंट की चपेट में आया था, उसे बचाने गए लोग भी करंट की चपेट में आ गए.

हादसे की ये बताई जा रही वजह:जानकारी मिली है कि चमोली में अलकनंदा के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है. बीती रात को साइट पर बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था और आज सुबह इसी तीसरे फेज को जोड़ा गया था, जिसके बाद परिसर में करंट दौड़ गया. बताया जा रहा है कि एसटीपी का केबिन लोहे का बना है, वहां स्पार्किंग हुई और लोहे की रेलिंग से करंट फैला.

ये सूचना भी सामने आ रही है कि सुबह साइट के केयर टेकर गणेश लाल का कॉल नहीं लग रहा था, जिसके बाद उसके परिजनों ने साइट पर आकर देखा तो पता चला कि गणेश की करंट लगने से मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची. इसके साथ ही खबर मिलते ही कई अन्य ग्रामीण भी साइट पर पहुंचे. इस दौरान वहां दोबारा से करंट फैल गया, जिससे पुलिस सहित कई लोग करंट की चपेट में आ गए. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त साइट पर करीब 22 लोग मौजूद थे.

चमोली हादसे के मृतकों की सूची-

  1. उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी पीपलकोटी
  2. होमगार्ड मुकुंद राम s/o श्यामदास, निवासी हरमानी चमोली, उम्र 55
  3. होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह, निवासी ग्राम रूपा चमोली, उम्र 57 वर्ष
  4. होमगार्ड सोबत लाल, निवासी ग्राम, पाडुली
  5. सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल, निवासी ग्राम रांगतोली चमोली, उम्र 25 वर्ष
  6. सुरेंद्र पुत्र विजय लाल, निवासी हरमानी, चमोली, उम्र उम्र 33
  7. देवी लाल पुत्र असील दास, निवासी हरमनी, उम्र 45 वर्ष
  8. योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, निवासी हरमनी
  9. सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह, निवासी हरमनी, उम्र 38 वर्ष
  10. विपिन पुत्र सोबत, निवासी पाटोली गोपेश्वर, उम्र 26 वर्ष
  11. मनोज कुमार निवासी, हर्मनी, उम्र 38 वर्ष
  12. सुखदेव पुत्र एलम दास, ग्राम रंगतोली चमोली, उम्र 33 वर्ष
  13. प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल, निवासी हरमनी
  14. दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल, निवासी हरमनी, उम्र 33
  15. महेंद्र लाल निवासी, हरमनी, उम्र 48 वर्ष
  16. गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी, हरमनी, उम्र 27 वर्ष

घायलों का विवरण-

  1. महेश कुमार, पुत्र रूपदास, निवासी खौनुरी चमोली उम्र 32 वर्ष
  2. नरेन्द्र लाल, पुत्र असीम दास निवासी हरमनी - उम्र 35
  3. आनंद, पुत्र गम्मालाल, पाटुली गोपेश्वर उम्र 42
  4. धीरेन्द्र, पुत्र राजेन्द्र निवासी चमोली उम्र 41
  5. पवन राठौर, पुत्र उदय सिंह निवासी चमोली
  6. सुशील कुमार, पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 27
  7. संदीप मेहरा, पुत्र सुलोचन निवासी रूद्रप्रयाग उम्र 34
  8. पीआरडी रामचन्द्र, पुत्र पुष्कर लाल निवासी खैनुरी चमोली उम्र 48 वर्ष
  9. सुशील खत्री, पुत्र दौलत सिंह निवासी रांगतौली चमोली उम्र 27 वर्ष
  10. जयदीप, पुत्र हरीश निवासी हरमनी चमोली उम्र 20 वर्ष
  11. अभिषेक पाल, पुत्र राजेंद्र पाल,निवासी - चमोली उम्र -24
Last Updated : Jul 19, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details