लंदन:राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (National Clean Ganga Mission) और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission in London) ने नमामि गंगे नदी पुनरुद्धार एजेंडा के तहत भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग की कोशिशों के लिए ब्रिटेन में चार शाखाएं खोली हैं. इन शाखाओं की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी की सफाई और तटों के विकास के लिए फंड जमा करना है.
ब्रिटेन में इस महीने की शुरुआत से ही गंगा कनेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इसका समापन इस सप्ताह लंदन स्थित इंडिया हाउस में लंदन, मिडलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में गंगा कनेक्ट की शाखाओं की शुरुआत करने के साथ हुआ है. प्रत्येक शाखा में समन्वयक होगा जो वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकी कंपनियों, निवेशकों और समुदायों के सदस्यों सहित विभिन्न समूहों को नमामि गंगे कार्यक्रम से जोड़ेगा.
गंगा नदी पुनरुद्धार प्रयासों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशाला और जन अभियान का आयोजन करेगा. लंदन में भारतीय उच्चायुक्त गायत्री इस्सार कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय समुदाय को सूचना देने और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है.