दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने ब्रिटेन में की गंगा कनेक्ट शाखा की शुरूआत, नदी सफाई के लिए धन जुटाना मुख्य लक्ष्य - गंगा कनेक्ट गंगा फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट फोरम

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (National Clean Ganga Mission) और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission in London) ने नमामि गंगे के तहत ब्रिटेन में चार शाखाएं होली हैं. ब्रिटेन में गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा कनेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.

ganga river etv bharat
गंगा नदी

By

Published : Nov 27, 2021, 8:19 PM IST

लंदन:राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (National Clean Ganga Mission) और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission in London) ने नमामि गंगे नदी पुनरुद्धार एजेंडा के तहत भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग की कोशिशों के लिए ब्रिटेन में चार शाखाएं खोली हैं. इन शाखाओं की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी की सफाई और तटों के विकास के लिए फंड जमा करना है.

ब्रिटेन में इस महीने की शुरुआत से ही गंगा कनेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इसका समापन इस सप्ताह लंदन स्थित इंडिया हाउस में लंदन, मिडलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में गंगा कनेक्ट की शाखाओं की शुरुआत करने के साथ हुआ है. प्रत्येक शाखा में समन्वयक होगा जो वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकी कंपनियों, निवेशकों और समुदायों के सदस्यों सहित विभिन्न समूहों को नमामि गंगे कार्यक्रम से जोड़ेगा.

गंगा नदी पुनरुद्धार प्रयासों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशाला और जन अभियान का आयोजन करेगा. लंदन में भारतीय उच्चायुक्त गायत्री इस्सार कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय समुदाय को सूचना देने और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है.

ये पढ़ें:मुंबई हमले के दोषियों को सजा देने में काफी देरी हो गई है : ब्लिंकन

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी ने हितधारकों, संभावित साझेदारों जैसे विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संगठनों और निजी क्षेत्र के साझेदरों में जागरूकता पैदा करने में योगदान दिया. गंगा नदी बेसिन में 10-12 ब्रिटिश कंपनियां शामिल हैं.

हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पूरे ब्रिटेन से लोग इसमें हिस्सा ले सके. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गंगा कनेक्ट का मुख्य काम नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए गंगा फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट फोरम (Ganga Finance and Investment Forum) की स्थापना करना है. जिससे गंगा नदी की सफाई और नदी के तटों के विकास के लिए फंड को एकत्र किया जा सके.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details