दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंकित मर्डर केस: 'जहरीली हत्या' का पर्दाफाश, गर्लफ्रेंड ने नए बॉयफ्रेंड के साथ रचा फुलप्रूफ प्लान, ऐसे हुई सपेरे की एंट्री - Haldwani Ankit Chauhan murder case

अंकित चौहान हत्याकांड का खुलासा हो गया है. हत्या की मास्टरमाइंड अंकित की दोस्त माही अपने नए बॉयफ्रेंड व दो साथियों के साथ फरार है. इस मामले में एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. खास बात ये है कि माही ने गिरफ्तार आरोपी के साथ हत्या की साजिश रचने के लिए एवज में 10 हजार रुपए देने की डील की थी.

ankit chauhan murder case
अंकित मर्डरकेस

By

Published : Jul 19, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 10:08 PM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र अंकित चौहान की हत्या की गहरी साजिश का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस खुलासे ने ना केवल अंकित के हत्यारों की हत्या करने की गहरी साजिश रचने की सीमा को उजाकर किया है, बल्कि नैनीताल पुलिस को हत्या के पीछे के गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का एक नया टास्क दे दिया है.

दरअसल, अंकित चौहान की हत्या उसी की प्रेमिका माही उर्फ डॉली आर्या ने साजिश के तहत की थी. इसके लिए उसने बकायदा एक सपेरे को हायर किया और फिर कोबरा से डंसवाकर अंकित की हत्या कर दी. इस हत्याकांड में माही का साथ उसके नए प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा देवी और नौकरानी के पति राम अवतार ने दिया. पुलिस ने कोबरा सांप से डसवाने वाले सपेरे रमेश नाथ को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि हत्या के बाकी चार आरोपी फरार हो चुके हैं. जानकारी है कि चारों नेपाल भागे हैं.

दीप के पहले अंकित और माही रिलेशनशिप में थे.

सीसीटीवी ने दिया पहला सबूत: गौरतलब है कि रामबाग कॉलोनी रामपुर रोड निवासी 30 वर्षीय अंकित चौहान की 15 जुलाई को तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास अपनी ही कार की पिछली सीट पर लाश मिली थी. व्यवसायी अंकित की मौत की वजह पहले कार की एसी (एयर कंडीशनर) से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस को वजह माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने की बात सामने आई. इससे मौत की गुत्थी और भी ज्यादा उलझ गई. अब अंकित की मौत ने हत्या की ओर करवट ले ली थी और ये तब और भी पुख्ता हो गया जब पुलिस ने तीनपानी में लगे सीसीटीवी कैमरे में अंकित की कार के पास एक और कार को खड़ा देखा.
ये भी पढ़ेंःजहरीली साजिश! प्रेमी से छुटकारा चाहती थी, घर बुलाया फिर कोबरा से कटवाया, एक निशान से हुआ खुलासा

सीडीआर से खुली साजिश की परतें: एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया, इसके बाद जांच में अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल और पुलिस टीमों की एकत्र की गयी सूचनाओं के आधार पर ये सामने आया कि मृतक अंकित का किसी महिला के साथ संबंध था और वो महिला अपने एक साथी के साथ मिलकर अंकित को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी. इस तथ्य पर जांच को केंद्रित करते हुए पुलिस की सभी टीमों ने जांच की तो पता चला कि मृतक अंकित चौहान का माही नाम की एक महिला के साथ मित्रता थी. घटना के दिन अंतिम समय वो माही के घर के लिए निकला था और अगले दिन उसका शव कार से बरामद हुआ. इस तरह बरेली रोड स्थित गोरापड़ाव की रहने वाली माही उर्फ डॉली आर्या शक के घेरे में आई.

माही और दीप के बीच नजदीकियां बढ़ने से अंकित नाराज था.

एसएसपी ने बताया, दूसरी तरफ, अंकित की बहन ईशा चौहान पहले ही माही और दीप कांडपाल के खिलाफ अंकित की हत्या करने शिकायत हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज करा चुकी थी. इसके बाद अंकित व माही के साथ अन्य संदिग्धों की कॉल डिटेल की जांच करने पर कुछ संदिग्ध नंबरों की डिटेल निकालकर उनकी तलाश की गयी. इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि घटना के दिन माही लगातार एक नंबर के सम्पर्क में थी. वो नंबर रमेश नाथ के नाम से था. पता किया गया तो जानकारी मिली कि रमेश नाथ एक सपेरा है जो हल्द्वानी में किराये पर रहता था. शक होने पर रमेश नाथ से को हल्द्वानी से पकड़ा गया और सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया.

सपेरे का नाम सामने आते ही हत्या की तस्वीरें साफ होने लगी. तलाश में जुटी पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार किया तो सारा मामला खुल गया. सपेरे रमेश नाथ ने बताया कि अंकित की हत्या माही के घर में ही की गई थी. जिसमें माही के साथ खुद सपेरा, माही का कथित बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा देवी व ऊषा का पति राम अवतार भी शामिल था. रमेश नाथ ने बताया कि अन्य चारों देश छोड़ कर नेपाल फरार हो चुके हैं.

सपेरे रमेश नाथ का खुलासा: आरोपी रमेश नाथ ने पुलिस को बताया कि वो हल्द्वानी में घर-घर जाकर मांगने, खाने और सांप पकड़ने का काम करता है. लगभग 7-8 महीने पहले हल्द्वानी के एक व्यक्ति ने उसे माही से मिलवाया था. ये कहा गया था कि लड़की पर कालसर्प योग है इसलिए पूजा के लिए एक नाग पकड़कर लाना है. इसके कुछ समय बाद रमेश का माही के घर आना जाना हो गया. रमेश नाथ ने बताया कि माही के घर पर अक्सर अंकित चौहान, दीप कांडपाल, उसकी नौकरानी व नौकरानी का पति रामऔतार आते रहते थे. लगभग 20-25 दिन पहले माही और दीप कांडपाल ने रमेश से कहा कि अंकित चौहान ने माही को परेशान कर दिया है. वो कभी भी माही के घर पर आ जाता है और शराब पीकर मारपीट करता है.
ये भी पढ़ेंःरेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, हल्द्वानी में छात्रा को बनाया था हवस का शिकार

दीप ने कहा कि माही अब उससे प्यार करती है लेकिन अंकित चौहान पीछा नहीं छोड़ रहा है, इसलिए अंकित को निपटाने होगा. इस काम के लिए रमेश से जहरीला सांप पकड़कर लाने को कहा गया. ये प्लान बना कि अंकित चौहान को किसी बहाने से माही के घर बुलाकर उसे नींद की गोलियां देकर बेहोश करेंगे फिर सांप से उसे कटवा देंगे. इस काम के रमेश को 10 हजार रुपये देने की बात तय हुई. माही की नौकरानी और उसके पति राम अवतार को भी दस-दस हजार रूपये देने की बात कही गई.

माही ने अपने दोस्त दीप कांडपाल के साथ हत्या की पूरी साजिश रची.

सपेरे के साथ 10 हजार रुपए में की डील: साजिश को पूरा करने के लिए रमेश ने 15-20 दिन पहले जंगल से एक जहरीला नाग पकड़कर अपने पास रख लिया और ये बात माही और उसके साथियों को बता दी. पहले बीती 8 जुलाई को प्लान पूरा करने का दिन तय किया गया था, क्योंकि उस दिन अंकित का जन्मदिन था. उस दिन रमेश को कहा गया कि वो घर पर छिपा रहे, उसे मौका देखकर बुलाया जाएगा. सब लोग खाना पीना खाकर शराब पीकर रात भर नाचते रहे. जब काफी देर तक अंकित चौहान सोया नहीं तो माही ने रमेश से कहा कि आज मौका नहीं है, किसी और दिन प्लान पूरा करते हैं.

हाथ-पैर दबाकर सांप से डसवाया: इसके बाद 14 जुलाई को माही ने रमेश को सांप लेकर अपने घर पर बुला लिया. माही के घर पर दीप कांडपाल, राम अवतार और उसकी पत्नी भी मौजूद थे. सभी को अंदर छिपने को कहा गया. अंकित को शराब में मिलाकर नशे की गोलियां दी गईं. रात लगभग 8 बजे माही ने सभी को आवाज देकर बुलाया. चारों ने अंकित को बेड पर पेट के बल लिटा रखा था. रमेश को कहा गया कि अब अंकित के पैरों में सांप से डसवा दे. सांप से डसवाने के बाद भी कुछ देर तक भी अंकित के शरीर में हरकत होती रही. फिर दोबारा से अंकित के पैर में सांप से डसवाया गया. इस बीच चारों ने अंकित के मरने तक उसको दबाए रखा.

एसी की गैस से मौत को जोड़ने की कोशिश:पुलिस ने बताया कि दीप और रमेश, लाश समेत कार को खाई में धकेलना चाहते थे लेकिन रोड पर आवाजाही के कारण अपने मकसद को अंजाम नहीं दे पाए. आखिर में दीप और रमेश ने कार को तीनपानी बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी कर दी और इसकी जानकारी माही को दी. इसके बाद माही, ऊषा और राम अवतार के साथ टैक्सी बुक करके रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची और अंकित की कार में एसी ऑन करके उसे वहीं छोड़ दिया, क्योंकि लगे कि अंकित की मौत एसी के कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से हुई है.
ये भी पढ़ेंःलक्सर में महिला को दिया तीन तलाक, हलाला के लिए देवर से कराया निकाह, दुष्कर्म करना चाहता है देवर

टैक्सी लेकर भागे आरोपी:रमेश ने पुलिस को बताया कि माही ने पहले से ही दिल्ली से टैक्सी कार मंगा रखी थी, जिससे सभी लोग हल्द्वानी से भाग गए. भागते समय रास्ते में जंगल में रमेश ने सांप को छोड़ दिया. माही ने रास्ते में रमेश को हत्या में सहयोग करने के लिए दस हजार रुपये दिये. बरेली में सपेरे रमेश के उसके घर छोड़ा और फिर चारों नेपाल भाग गए. रमेश अपने गांव जाकर हल्द्वानी आया ही था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक, पुलिस ने सपेरे रमेश को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल और 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

मोबाइल ऑन करते ही पुलिस को मिली लीड: पुलिस ने बताया, माही को पता था कि अगर पुलिस से बचाना है तो मोबाइल फोन बंद रखने होंगे. यही वजह थी कि घटना के बाद से ही माही सभी को मोबाइल फोन बंद रखने की हिदायत बार-बार दे रही थी. लेकिन चारों के नेपाल के लिए रवाना होते ही सपेरे रमेश ने अपना मोबाइल ऑन कर दिया. बस यहीं से पुलिस को पहली लीड मिली. पुलिस को पहले ही माही की कॉल डिटेल से सपेरे का नंबर मिल चुका है और नंबर सर्विलांस पर था. रमेश का मोबाइल ऑन होते ही पुलिस को रमेश की लोकेशन मिली. पुलिस ने तुरंत रमेश को धर दबोचा.

लाइफ इंटरफेयर से नाराज थी माही:बताया जा रहा है कि अंकित चौहान काफी समय से माही के संपर्क में था. अंकित जो कि माही का एक्स बॉयफ्रेंड था, फिर से उसके जीवन में हस्तक्षेप कर रहा था और यही बात माही को नागवार गुजर रही थी. जानकारी के मुताबिक, हत्या से करीब 10 दिन पहले माही ने अंकित के घर पहुंचकर जमकर हंगामा भी किया था. इसके बाद से ही माही, अंकित की हत्या करने की साजिश रच रही थी. हत्या के बाकी चार आरोपी फिलहाल भारतीय सीमा से बाहर हैं. ऐसे में पुलिस के लिए उनकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंःबदमाश ने घर में घुसकर कर दी फायरिंग, गोली लगने से किशोर घायल, भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा

Last Updated : Jul 19, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details