कोच्चि/देहरादून:केरल कीकोच्चि पुलिस ने उत्तराखंड के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया यूसुफ को रिहा कर दिया है. नाजिया यूसुफ को विदेश जाने की कोशिश करते बुधवार रात कोच्चि एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था.
लंबे समय से फरार नाजिया यूसुफ को केरल हाईकोर्ट के जज जियाद रहमान ने 26 मई को सशर्त जमानत दे दी. अपने आदेश में नाजिया को हिरासत से रिहाई के आदेश देने के अलावा यह भी कहा कि बिना किसी अनुमति के प्रदेश से बाहर नहीं जाएंगी और जब भी संबंधित एजेंसियां पूछताछ के लिए बुलाएंगी तो उन्होंने मौजूद होना पड़ेगा. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह आदेश एक हफ्ते तक लागू रहेगा. हाईकोर्ट से जमानत आदेश की प्रस्तुति के बाद कोच्चि की नेदुंबसेरी पुलिस ने रिहा कर दिया. उसकी रिहाई की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई.
कई मामलों में आरोपी नाजिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी था. उसे कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था. इसके बाद उसे नेदुंबसेरी पुलिस को सौंप दिया गया था. फरार नाजिया युसूफ को बुधवार रात कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हिरासत में ले लिया गया था. पूरे मामले में नाजिया के पति सचिन उपाध्याय का कहना है कि उनका दूसरी पार्टी मुकेश जोशी से समझौता हो गया है. धोखाधड़ी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके सचिन उपाध्याय का यह भी कहना है कि नाजिया की कोच्चि में गिरफ्तारी नहीं हुई बल्कि पूछताछ के लिए रोका गया था. जबकि, दून पुलिस का कहना है कि इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोच्चि एयरपोर्ट से हिरासत में ली गई किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी, नाजिया के खिलाफ था लुक आउट नोटिस