दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट सत्र में राज्यसभा के कामकाज को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं के साथ डिजिटल बैठक करेंगे नायडू - Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) संसद के बजट सत्र में उच्च सदन के कामकाज के एजेंडे को लेकर सोमवार शाम को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे.

M Venkaiah Naidu
एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 29, 2022, 9:31 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) संसद के बजट सत्र में उच्च सदन के कामकाज के एजेंडे को लेकर सोमवार शाम को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे. संसद सत्र से पहले सदन में कामकाज को सुचारू रूप से चलाने और कामकाज के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा के सभापति विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ पारंपरिक रूप से बैठक करते हैं.

सभापति नायडू के करीबी सूत्रों के अनुसार, 31 जनवरी को शाम पांच बजे वे डिजिटल माध्यम से सत्र से जुड़े विषय पर बैठक करेंगे. वेंकैया नायडू रविवार की शाम को दिल्ली लौट रहे हैं. पिछले सप्ताह कोविड संक्रमित होने के बाद वह हैदराबाद में एक सप्ताह से घर में पृथकवास में थे.

ये भी पढ़ें - आप जानते हैं बजट फाइनेंस बिल है या मनी बिल ?

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र सोमवार 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट एक फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री के बजट भाषण पूरा कर लेने के कुछ समय बाद बजट को राज्यसभा में भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details