दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश के सबसे पुराने बाजार में लगी आग, 700 दुकानें जलकर खाक

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में नाहरलगुन दैनिक बाजार में आग लगी. 700 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हालांकि, इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दो घंटों में केवल दो दुकानों में आग लगी थी, लेकिन अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम रहा, जिसकी वजह से आग फैलकर अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 25, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 1:30 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नजदीक नाहरलगुन दैनिक बजार (Naharlagun massive fire broke out) में मंगलवार तड़के लगी आग से कम से कम 700 दुकानें जलकर खाक हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी तड़के करीब चार बजे मिली. पुलिस ने बताया कि यह राज्य का सबसे पुराना बाजार है और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से करीब 14 किलोमीटर दूर नाहरलगुन में अग्निशमन केंद्र के नजदीक स्थित है. पुलिस ने बताया कि संदेह है कि आग दिवाली के उत्सव के दौरान जलाए गए पटाखों या दीयों से लगी.

उन्होंने दावा किया कि अग्निशमन विभाग ने तत्काल कार्रवाई की लेकिन दुकान बांस और लकड़ी के बने हुए थे और उनमें सूखा सामान भरा था, इसलिए आग तेजी से फैली. घबराए दुकानदारों ने आग से जो बच सकता था उसे बचाने की कोशिश की लेकिन गैर सिलेंडरों में धमाकों से आग ने विकराल रूप ले लिया. पुलिस ने बताया कि आग को काबू करने के लिए आग बुझाने वाले तीन वाहनों को लगाया गया जिनमें से एक ईटानगर से मंगाया गया था और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है लेकिन आशंका है कि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस अधीक्षक (राजधानी) जिम्मी चिराम ने कहा कि आग लगने के कारण का पता अग्निशमन विभाग की जांच के बाद ही लगेगा. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि जब आग लगने की जानकारी मिली तो वे नजदीक ही मौजूद अग्निशमन केंद्र पहुंचे लेकिन वहां पर कोई कर्मी मौजूद नहीं था. उन्होंने दावा किया कि जब अग्निशमन कर्मी आए तो आग बुझाने वाले वाहन में पानी नहीं था. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि दमकल वाहन में पानी भरने के लिए कर्मियों को दूर जाना पड़ा और वे सुबह पांच बजे ही लौट सके, तब तक आग से बाजार का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो चुका था.

नाहरलगुन बाजार कल्याण समिति के अध्यक्ष किपा नाई ने कहा, "पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की. सभी को अपना कर्तव्य निर्वहन करने में असफल रहने के कारण बर्खास्त किया जाना चाहिए." दुकानदारों से बातचीत के बाद अरुणाचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज (एसीसी ऐंड आई) के अध्यक्ष तारा नाचुंग ने कथित लापरवाही के लिए सभी अग्निशमन कर्मियों को निलंबित करने की मांग की. ईटानगर के विधायक तेची कासो ने संवाददाताओं से कहा कि बाजार का पुनर्निर्माण राज्य सरकार और एसीसी ऐंड आई के सहयोग से किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 25, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details