नागपुर : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (BJP leader Devendra Fadnavis) ने नागपुर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रेकी करने को एक गंभीर मामला बताते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य की पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता फडणवीस की यह प्रतिक्रिया आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ नागपुर में 'महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों' की रेकी (टोह लेने) करने के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज होने के बाद आई है.