नागपुर:नागपुर विधान परिषद चुनाव (Nagpur Legislative Council Election) में बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule of BJP) ने जीत हासिल की है. कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख(Congress supported independent candidate Mangesh Deshmukh) हार गए हैं. बावनकुले को 362 वोट(Bawankule got 362 votes ) मिले. देशमुख को 186 वोट मिले. वहीं, छोटू भोयर को सिर्फ एक वोट मिला. चंद्रशेखर बावनकुले ने 278 मतों का विजयी कोटा पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें- गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में विफल रहे मोदी, वाराणसी में हारेगी भाजपा : राकांपा