दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्भपात के लिए लड़की ने यूट्यूब पर देखा वीडियो, जानें फिर क्या हुआ - यूट्यूब पर वीडियो देखकर गर्भपात

17 वर्षीय लड़की छह महीने पहले नागपुर में अपने प्रेमी के कमरे में रहने आई थी. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. दवा खाने के बाद भी जब गर्भपात नहीं हुआ तो नाबालिग लड़की ने यूट्यूब पर गर्भपात से संबंधित वीडियो देखा और उसके हिसाब से दवा खा ली, जिससे उसका गर्भपात हो गया. लेकिन लड़की की तबीयत बिगड़ने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया.

गर्भवती लड़की ने खुद किया गर्भपात
गर्भवती लड़की ने खुद किया गर्भपात

By

Published : Apr 4, 2022, 2:07 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की ने परिवार से अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद खुद गर्भपात की दवा खा ली. फिलहाल उसका नागपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना नागपुर के नरखेड़ तालुका के एक गांव की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

बताया जा रहा है कि छह महीने पहले लड़की नागपुर में अपने प्रेमी के कमरे में रहने आई थी. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. जब उसने अपने प्रेमी को इसके बारे में बताया, तो उसने उसे गर्भपात के लिए कुछ दवा दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद लड़की ने यूट्यूब पर गर्भपात से संबंधित वीडियो देखा और उसके अनुसार दवा लेने के बाद उसका गर्भपात हो गया. लेकिन इस बीच लड़की की तबीयत बिगड़ने लगी और मां को जब पता चला तो बेटी को अस्पताल पहुंचाया.

प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
लड़की का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पीड़ित लड़की की उम्र 17 साल बताई जा रही है और प्रेमी की उम्र 27 साल है. पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद ड्रग पार्टी : एसएचओ निलंबित, पब मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details