दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nagaland off Road Tourism : सालाना 100 करोड़ रुपये के राजस्व की संभावना - I Kitto Zhimomi Nagaland off Road Tourism

अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य के एक शहर स्टर्गिस ने नगालैंड सरकार को राज्य के ऊबड़-खाबड़, पथरीले इलाकों और खराब सड़कों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करने और उन्हें 'ऑफ-रोडिंग बिजनेस मॉडल' में बदलने के लिए प्रेरित किया. नगालैंड में ऑफ रोड टूरिज्म (Nagaland off road tourism) पर सरकार का मानना है कि इससे राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी.

nagaland off road tourism
नगालैंड पर्यटन

By

Published : Nov 28, 2021, 3:34 PM IST

कोहिमा (नगालैंड) : अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य के एक शहर स्टर्गिस ने नगालैंड सरकार को राज्य के ऊबड़-खाबड़, पथरीले इलाकों और खराब सड़कों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करने और उन्हें 'ऑफ-रोडिंग बिजनेस मॉडल' (off roading business model) में बदलने के लिए प्रेरित किया. अधिकारियों का कहना है कि नगालैंड में ऑफ रोड टूरिज्म (Nagaland off road tourism) योजना के धरातल पर उतरने से 100 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की संभावना है.

अपने ऊबड़-खाबड़, पथरीले इलाकों को अवसर में बदलते हुए नगालैंड सरकार ने 'ऑफ-रोडिंग' (Nagaland off-roading) को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार की है. 'ऑफ-रोडिंग' एक ऐसी गतिविधि है जिसमें रेत, बजरी जैसी सामग्री से बनी पथरीली सड़कों, नदी के तट, चट्टानों वाले दुर्गम इलाकों और अन्य प्राकृतिक भूभाग पर वाहन चलाना या सवारी करना शामिल है.

दोयांग, वोखा में पर्यटक रिजॉर्ट (Resort at Doyang, Wokha) (सौजन्य ट्विटर @ZhimomiKitto)

नगालैंड सरकार में आयुक्त और पर्यटन सचिव आई किटो झिमोमी (Tourism Secretary I Kitto Zhimomi) ने कोहिमा में आयोजित होने वाले 'अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट' में कहा, 'हम नगालैंड को दुनिया की 'ऑफ-रोड' राजधानी बनाना चाहते हैं. अमेरिका का एक शहर स्टर्गिस, 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर का राजस्व उत्पन्न करता है और 10 दिवसीय मोटरसाइकिल उत्सव के माध्यम से 10,000 लोगों की आजीविका को बनाए रखता है.

नगालैंड की राजधानी कोहिमा के ऊपर बादल (सौजन्य ट्विटर @ZhimomiKitto)

उन्होंने कहा, 'हम यहां भी ऐसा ही करने जा रहे हैं. हमारे पास 'ऑफ-रोडिंग' के लिए अच्छी सड़कें हैं और बुनियादी ढांचे के मामले में वस्तुतः किसी निवेश की आवश्यकता नहीं है. हमें केवल गांवों में क्षमता निर्माण करने की आवश्यकता है. योजना के शुरू होने पर इसमें सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करने की क्षमता है.'

नगालैंड में ऊंचाई वाली जगह से कोहिमा का विहंगम नजारा (सौजन्य ट्विटर @ZhimomiKitto)

पढ़ें :-UNWTO Best Tourism Village : तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव का हुआ चयन, स्पेन में मिलेगा अवॉर्ड

झिमोमी ने कहा कि इस अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए गूगल के साथ गठजोड़ में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के 13 जिलों में से प्रत्येक के लिए लगभग 10 ऐसे सर्किट बनाने का विचार है.

कोहिमा का एक पर्यटन स्थल (सौजन्य ट्विटर @ZhimomiKitto)

नगालैंड वर्तमान में पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट' के नौवें संस्करण की मेजबानी कर रहा है. नगालैंड में 2016 में हॉर्नबिल महोत्सव के दौरान 1.12 लाख से अधिक पर्यटक आए. वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 3,015 विदेशियों सहित 2.82 लाख लोग राज्य आए.

देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच पिछले साल डिजिटल तरीके से कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस साल कार्यक्रम का आयोजन एक दिसंबर से शुरू होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details