नई दिल्ली : नागालैंड के एक मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने विश्व जनसंख्या दिवस पर एक मजेदार कमेंट किया है. सोशल मीडिया में इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. उनका कमेंट बहुत ही चुटीला और विनोदपूर्ण है. उन्होंने युवाओं से 'स्टे सिंगल' रहने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया की बढ़ती आबादी पर आप रोक लगाना चाहते हैं, तो आप मेरी तरह सिंगल रहने का शपथ लीजिए.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति संवेदनशील हों और बच्चे पैदा करने के बजाए इसके विकल्प पर विचार करें. मेरी तरह स्टे सिंगल रहें और साथ मिलकर हम एक अच्छे भविष्य की दिशा में योगदान कर सकते हैं. आइए आज सिंगल मूवमेंट में शामिल हों.' उन्होंने 'सूचित विकल्प' शब्द का उपयोग किया है. इसका अर्थ होता है जब किसी व्यक्ति को कई नैदानिक परीक्षणों, या उपचारों में से हर एक के विवरण फायदों, जोखिम और संभावित नतीजे जानने के लिए विकल्प दिए जाते हैं.
इसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं. बहुत लोगों ने इस सोच का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आपकी सोच को सलाम. एक यूजर्स ने लिखा, 'ठीक है, सिंगल रहेंगे, लेकिन क्या सरकार कोई इंसेटिव देंगी.' एक अन्य यूजर्स ने लिखा, चलो भाई, अब सिंगल रहने के लिए हम अपने आपको ब्लेम तो नहीं कर सकते हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, चलो हमारे सिंगल का एक नेता तो मिला.