दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्री ने दी सलाह, 'बढ़ती आबादी से हैं परेशान, तो मेरी तरह स्टे सिंगल की लीजिए शपथ' - विश्व जनसंख्या दिवस

नागालैंड के एक मंत्री का ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने बढ़ती आबादी पर लगाम लगाने के लिए युवाओं से 'स्टे सिंगल' मूवमेंट में शामिल होने का आह्वान किया है. वह अपने मजेदार ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. वह भाजपा की नागालैंड इकाई के अध्यक्ष हैं.

temjen imna
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना

By

Published : Jul 11, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 5:52 PM IST

नई दिल्ली : नागालैंड के एक मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने विश्व जनसंख्या दिवस पर एक मजेदार कमेंट किया है. सोशल मीडिया में इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. उनका कमेंट बहुत ही चुटीला और विनोदपूर्ण है. उन्होंने युवाओं से 'स्टे सिंगल' रहने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया की बढ़ती आबादी पर आप रोक लगाना चाहते हैं, तो आप मेरी तरह सिंगल रहने का शपथ लीजिए.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति संवेदनशील हों और बच्चे पैदा करने के बजाए इसके विकल्प पर विचार करें. मेरी तरह स्टे सिंगल रहें और साथ मिलकर हम एक अच्छे भविष्य की दिशा में योगदान कर सकते हैं. आइए आज सिंगल मूवमेंट में शामिल हों.' उन्होंने 'सूचित विकल्प' शब्द का उपयोग किया है. इसका अर्थ होता है जब किसी व्यक्ति को कई नैदानिक परीक्षणों, या उपचारों में से हर एक के विवरण फायदों, जोखिम और संभावित नतीजे जानने के लिए विकल्प दिए जाते हैं.

इसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं. बहुत लोगों ने इस सोच का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आपकी सोच को सलाम. एक यूजर्स ने लिखा, 'ठीक है, सिंगल रहेंगे, लेकिन क्या सरकार कोई इंसेटिव देंगी.' एक अन्य यूजर्स ने लिखा, चलो भाई, अब सिंगल रहने के लिए हम अपने आपको ब्लेम तो नहीं कर सकते हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, चलो हमारे सिंगल का एक नेता तो मिला.

इससे पहले रविवार को तेमजेन ने एक और मजेदार ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि गूगल पर सबसे अधिक उनकी पत्नी के बारे में पूछा जाता है. इसका जवाब देते हुए तेमजेन ने गूगल को टैग कर लिखा, आइला, गूगल सर्च ने तो मुझे उत्साहित कर दिया है. मैं तो अभी भी उनकी तलाश में ही हूं.'

वह अपने हास्य-विनोद वाले ट्वीट के लिए जाने जाते रहे हैं. उन्होंने अपनी छोटी आंखों पर भी कमेंट किया था. उन्होंने लिखा था कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं. इसके अपने फायदे होते हैं. इसमें गंदगी कम घुसती है. जब मंच पर लंबा कार्यक्रम चलता है तो हम एक तरीके से सो भी जाते हैं.

आपको बता दें कि इमना भाजपा के नेता हैं और वह नागालैंड इकाई के अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें : शेरों की अद्भुत कहानी को दिखाने के लिए सांसद ने बनाई 'The Pride Kingdom' डॉक्यूमेंट्री

Last Updated : Jul 11, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details