नई दिल्ली : नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री तेमजेन इमना हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं, इनमें से अधिकांश मनोरंजन से जुड़ा होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया गया है.
तेमजेन ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वह कुछ लड़कियों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने टिप्पणी की है कि वैसे तो मैं सख्त लौंडा हूं, लेकिन यहां पर मैं पिघल गया. सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं.
तेमजेन इससे पहले भी कई मौकों पर हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बार रखते रहे हैं. उनका मजाकिया अंदाज लोगों को खूब भाता है. यहां तक कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी टिप्पणी कर दी थी. राहुल गांधी जब लंदन गए थे, तो उनका लुक काफी सुर्खियों में था. इस पर तेमजेन ने लिखा था कि तस्वीर तो अच्छी है, पर कैप्शन खुद लिख लेते तो ज्यादा बेहतर होता.