दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लड़कियों के साथ फोटो शेयर कर बोले मंत्री, 'सख्त लौंडा हूं, पर मैं भी पिघल गया' - लड़कियों संग तेमजेन इमना

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वह कई लड़कियों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कुछ कमेंट भी किया है. उस कमेंट पर सोशल मीडिया में खूब चटकारे लिए जा रहे हैं.

nagaland minister temjen imna
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना

By

Published : Apr 5, 2023, 12:22 PM IST

नई दिल्ली : नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री तेमजेन इमना हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं, इनमें से अधिकांश मनोरंजन से जुड़ा होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया गया है.

तेमजेन ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वह कुछ लड़कियों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने टिप्पणी की है कि वैसे तो मैं सख्त लौंडा हूं, लेकिन यहां पर मैं पिघल गया. सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं.

तेमजेन इससे पहले भी कई मौकों पर हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बार रखते रहे हैं. उनका मजाकिया अंदाज लोगों को खूब भाता है. यहां तक कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी टिप्पणी कर दी थी. राहुल गांधी जब लंदन गए थे, तो उनका लुक काफी सुर्खियों में था. इस पर तेमजेन ने लिखा था कि तस्वीर तो अच्छी है, पर कैप्शन खुद लिख लेते तो ज्यादा बेहतर होता.

दो दिन पहले मंगलवार को भी उन्होंने एक ट्वीट किया था. इसमें वह खाना खाते नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने लिखा था कि सॉरी, गर्ल्स, मैं आपको इग्नोर कर रहा हूं क्योंकि इस वक्त मैं अपने फूड के साथ एन्जॉय कर रहा हूं.

उन्होंने बढ़ती आबादी को लेकर भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि अगर आप बढ़ती आबादी से परेशान हैं, तो आप मेरी तरह सिंगल रहने की कसम खाइए. एक बार उन्होंने ट्वीट किया था कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आँख छोटी होती है, पर छोटी आँख होने के फायदे भी हैं, हम कार्यक्रम के दौरान भी सो जाते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता है.

ये भी पढ़ें :Temjen on Rahul : तेमजेन इमना का फनी कमेंट, 'मेरे ट्वीट को पप्पू से न जोड़ें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details