दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

naga peace talk : राजनीतिक समूहों ने कहा- केंद्र और नगा वार्ताकारों पर छोड़ें शांति वार्ता - नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों की कार्य समिति

नगा समुदाय से जुड़े राजनीतिक मुद्दों पर राज्य प्रायोजित परामर्श बैठक से पहले नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों की कार्य समिति (एनएनपीजीडब्ल्यूसी) ने नगालैंड सरकार से शांति वार्ता केंद्र और नगा वार्ताकारों के ऊपर छोड़ने की अपील की है.

naga peace talk
नगा शांति वार्ता

By

Published : Mar 9, 2022, 4:29 PM IST

कोहिमा :नगालैंड शांति वार्ता के संदर्भ में अहम घटनाक्रम सामने आया है. नगा राजनीतिक समूहों ने कहा कि शांति वार्ता करने या न करने का फैसला केंद्र सरकार और नगा वार्ताकारों पर छोड़ देना चाहिए. नगालैंड सरकार ने नगा राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए सभी शीर्ष आदिवासी निकायों, नागरिक संस्थाओं, महिला और छात्र संगठनों, राजनीतिक दलों और सभी 60 विधायकों के साथ बुधवार को बैठक की. सभी पक्षों को नगालैंड में मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में प्रस्तावित परामर्श बैठक के लिए बुलाया गया.

इससे पहले एनएनपीजीडब्ल्यूसी ने अहम मुद्दों पर नागालैंड के आदिवासियों, नागरिक संस्थाओं और गैर-नगा स्वदेशी समुदायों की राय लेने के लिए राज्य सरकार की तारीफ की. उसने मंगलवार रात एक बयान जारी कर कहा कि स्थानीय शहरी निकाय चुनाव, सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) और नगालैंड पूर्ण शराब निषेध अधिनियम (एनएलटीपी) जैसे मुद्दे, जिन पर बैठक में चर्चा की जानी है, उन पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान बहुत अहम है.

नगा राजनीतिक मुद्दे पर एनएनपीजीडब्ल्यूसी ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चूंकि भारत सरकार और नगा वार्ता समूहों ने 31 अक्टूबर 2019 को आधिकारिक तौर पर राजनीतिक वार्ता समाप्त कर ली है और नगा आदिवासियों ने घोषणा को स्वीकार कर लिया है, ऐसे में नगालैंड के सभी शीर्ष आदिवासी निकायों, पारंपरिक संस्थानों और नागरिक संस्थाओं ने समय-समय पर भारत सरकार से बिना किसी देरी के एक समावेशी समझौते पर हस्ताक्षर करने की मांग की है.

एनएनपीजीडब्ल्यूसी ने कहा कि इसके मद्देनजर नगा राजनीतिक मुद्दों पर उपरोक्त मानदंड से बाहर कोई भी वार्ता असंगत और अयोग्य होगी. उसने कहा, 'नगा राजनीतिक मुद्दों से जुड़ी वार्ता को भारत सरकार और नगा वार्ताकारों पर छोड़ देना सबसे उचित है, जिन्हें लोगों द्वारा जल्द से जल्द एक सम्मानजनक एवं स्वीकार्य राजनीतिक समाधान खोजने का अधिकार दिया गया है.'

एनएनपीजी के बयान पर फिलहाल राज्य सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कम से कम आठ भूमिगत नगा समूहों वाले एनएनपीजीडब्ल्यूसी दशकों पुराने नगा राजनीतिक मुद्दों का हल तलाशने के लिए 2017 से ही केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर रही है.उसने 17 नवंबर 2017 को शांति प्रक्रिया को लेकर केंद्र के साथ एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे और बताया जाता है कि इस पर बातचीत 31 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुई.

यह भी पढ़ें-

एनएससीएन (आईएम) जो 1997 से ही केंद्र के साथ बातचीत कर रहा है और कार्यढांचा समझौते पर दस्तखत करने के बावजूद अलग ध्वज और अलग संविधान की मांग पर अडिग है, उसके विपरीत एनएनपीजीडब्ल्यूसी ने अंतिम समाधान पर हस्ताक्षर करने और इसके बाद वार्ता जारी रखने की इच्छा जताई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details