कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (bengal cm mamata banerjee) ने नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी (Nagaland firing) में 14 नागरिकों के मारे जाने के मद्देनजर मंगलवार को पड़ोसी देशों की सीमाओं से लगे जिलों की पुलिस से कहा कि वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गतिविधियों पर नजर रखें.
उन्होंने पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि सीमा सुरक्षा बल को उसके अधिकारक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की अनुमति न दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है.
रायगंज के करनजोरा में उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में सीएम ममता ने कहा, 'मुझे पता है कि यह समस्या है… बीएसएफ कर्मी हमारे गांव में आ जाते हैं और फिर हमें परेशान किए जाने की शिकायतें मिलती हैं. वे पुलिस को बिना बताए कई स्थानों पर जाते हैं जो उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर हैं.'
उन्होंने कहा, 'नगालैंड में क्या हुआ यह सभी ने देखा है. विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल के सीतलकूची और हाल में कूचबिहार में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी… मैं ब्लॉक विकास अधिकारियों और निरीक्षक प्रभारियों से सचेत रहने को कहूंगी.'
बनर्जी, नगालैंड में चार और पांच दिसंबर को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 लोगों की जान जाने की घटना का हवाला दे रही थी. मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र को बढ़ाने के निर्णय का भी विरोध करती रही हैं.