कोहिमा: नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना पूरी हो चुकी है. जो परिणाम सामने आए हैं उनमें भाजपा गठबंधन को बहुमत मिला है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं. वहीं, भाजपा ने 12 सीटें जीती हैं. यानी गठबंधन को 37 सीटें हासिल हुई हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2 सीटों पर जीत प्राप्त की है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 7 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है. इसके साथ ही भाजपा दोबारा सत्ता में आने को तैयार है.
यहां पर सरकार का नेतृत्व नेफ्यू रियो कर रहे हैं. भाजपा ने 2018 में एनडीपीपी से समझौता किया था. उसके बाद से भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही है. कहा जा रहा है कि नागा शांति वार्ता को लेकर भी यहां पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एएफएसपीए को भी हटाने की घोषणा की थी. अब सिर्फ सीमित इलाकों में अफस्पा लागू है.
नागालैंड का सियासी समीकरण:यहां पर विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. एनडीपीपी गठबंधन का नेतृत्व नेफ्यू रियो कर रहे हैं. भाजपा भी इस गठबंधन में शामिल है. भाजपा 20 सीटों पर जबकि एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ी. कांग्रेस पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी. इनके अलावा एनपीएस ने 21 उम्मीदवार उतारे थे.