दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi in Nagaland : कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के राज्यों को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, हम 'अष्टलक्ष्मी' मानते हैं: मोदी - नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी नगालैंड के दीमापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज से पहले दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने कभी नगालैंड की ओर नहीं देखा और न ही कभी राज्य में स्थिरता और समृद्धि को महत्व दिया.

Pm Modi address rally in Dimapur
Pm Modi address rally in Dimapur

By

Published : Feb 24, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 3:39 PM IST

दीमापुर :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल करती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्षेत्र के आठ राज्यों को 'अष्टलक्ष्मी' मानती है और यहां शांति एवं विकास के लिए काम कर रही है. देवी लक्ष्मी के आठ स्वरूपों को अष्टलक्ष्मी कहा जाता है. दीमापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नगालैंड में स्थायी शांति लाने का प्रयास कर रहा है ताकि राज्य से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को पूरी तरह से हटाया जा सके.

उन्होंने कहा, 'देश अपने ही लोगों पर अविश्वास करके नहीं, बल्कि अपने लोगों का सम्मान करके और उनकी समस्याओं का समाधान करके चलता है. पहले पूर्वोत्तर में विभाजन की राजनीति थी, अब हमने इसे दिव्य शासन में बदल दिया है. भाजपा धर्म और क्षेत्र के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं करती है.' कांग्रेस शासन के दौरान नगालैंड में राजनीतिक अस्थिरता का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने पूर्वोत्तर को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया और दिल्ली से दीमापुर तक 'वंशवाद की राजनीति' को प्राथमिकता देते हुए इसके विकास के लिए आवंटित धन की हेराफेरी की.

उन्होंने कहा, 'पूर्वोत्तर के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नीति 'वोट हासिल करो और भूल जाओ' की रही है. दिल्ली के कांग्रेस नेताओं ने नगालैंड की समस्याओं पर आंखें मूंद लीं। दस साल पहले किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि क्षेत्र में परिस्थितियां बदल सकती हैं.' प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भाजपा नीत राजग ने नगालैंड को चलाने के लिए तीन मंत्र अपनाए हैं- शांति, प्रगति और समृद्धि. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भ्रष्टाचार की जड़ों पर करारा प्रहार किया है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली से भेजा गया पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाता है.

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार की हर योजना के केंद्र में महिलाएं, जनजातीय और गरीब रहे हैं। भाजपा ने ही पहली बार नगालैंड की एक महिला को राज्यसभा भेजा.' नगालैंड में हिंसा की घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई युवा मुख्यधारा में लौट आए हैं. उन्होंने कहा, 'हमने पूर्वोत्तर के ढांचागत विकास के लिए काम किया है. यह बदलाव स्पष्ट है. हम पर्यटन से लेकर प्रौद्योगिकी और खेल से लेकर स्टार्ट-अप तक के क्षेत्रों में युवाओं का सहयोग करेंगे.'

पढ़ें-PM Modi address webinar today: बजट के बाद पहले वेबिनार में बोले पीएम मोदी- हमारे बजट ने नए समाज को आगे बढ़ाया

Last Updated : Feb 24, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details