नई दिल्ली:गुजरात विधान सभा चुनाव 2022 (gujarat assembly elections 2022) से पहले भारतीय जनता (Bhartiya Janta Party) पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) गुजरात पहुंच चुके हैं और एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात गौरव यात्रा (Gujarat Gaurav Yatra) पूरे देश के गौरव यात्रा है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग देश के गौरव की यात्रा देख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मेहसाणा में बहुचारजी में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन किए.
जनसभा को संबोधित करने के बाद नड्डा ने गुजरात गौरव यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य भी मौजूद रहे. बता दें, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (gujarat assembly elections 2022) में अपने प्रचार अभियान को धार देने के लिए राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से 'गौरव यात्रा' निकाल रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को ऐसी ही दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाई. भाजपा सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थलों से रवाना की जाएगी और 10 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 144 सीटों से होकर गुजरेगी.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पहली यात्रा मेहसाणा जिले के बहुचराजी से कच्छ जिले के माता नो मढ़ तक जाएगी. बहुचारजी में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है. दूसरी यात्रा द्वारका से पोरबंदर तक निकलेगी. इन दोनों यात्राओं को नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी जबकि चौथी यात्रा नवसारी जिले के उनई से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल तक जाएगी. पांचवीं यात्रा उनई से अंबाजी तक जाएगी.
पार्टी के एक नेता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इनमें से कुछ यात्राओं को हरी झंडी दिखा सकते हैं जबकि केंद्रीय मंत्री व गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री इन यात्राओं में शामिल होंगे. इन यात्राओं में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल के दिनों में कई बार गुजरात का दौरा किया और उन्होंने हजारों करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.