दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नड्डा ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार पर साधा निशाना - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तिरुपति सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले रैली की. रैली के दौरान उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Nadda targets YSR Congress party
Nadda targets YSR Congress party

By

Published : Apr 13, 2021, 8:41 AM IST

तिरुपति :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार के शासन को 'कुशासन' करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी भ्रष्टाचार और वंशवाद में लिप्त है और इसका धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं है.

उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार, वंशवाद और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं करना इस सरकार के कुशासन की पहचान है. राज्य में करीब 150 हिंदू मंदिरों पर हमले हुए और अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.' वह नेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

तिरुपति (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव होना है और वह यहां भाजपा प्रत्याशी के. रत्नाप्रभा के समर्थन में रैली कर रहे थे. उन्होंने यहां पहले भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की.

पढ़ें-ममता के प्रचार पर 24 घंटे की रोक, विरोध करने के लिए धरना पर बैठेंगी दीदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details